जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ के मटका बाजार पर पुलिस की कार्यवाही, कचहरी रोड़ में सटोरिया अजय साहू को पुलिस ने रंगे हाथो पकड़ा

सारंगढ़ के मटका बाजार पर पुलिस की कार्यवाही, कचहरी रोड़ में सटोरिया अजय साहू को पुलिस ने रंगे हाथो पकड़ा

सारंगढ़ के मटका बाजार पर पुलिस की कार्यवाही, कचहरी रोड़ में सटोरिया अजय साहू को पुलिस ने रंगे हाथो पकड़ा

 

5100 रूपये का सट्‌टा-पट्‌टी बरामद,
सरगना तक नही पहुंच रहा है कानून का हाथ?

खुलेआम सट्‌टा चल रहा है कचहरी रोड़ में?
बकायदा कार्यालय बनाकर ले रहे है सट्‌टा-पट्‌टी?

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने अर्से बाद सारंगढ़ में सट्‌टा पर छापामार कार्यवाही किया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने सट्‌टा खिलाने वाले आरोपी अजय साहू के खिलाफ छापामार कार्यवाही करते हुए 5100 रूपये के सट्‌टा पट्‌टी के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी भी सारंगढ़ पुलिस के हाथ सरगना नही आया है। तथा मटका बाजार को संचालित करने वाले अभी भी पुलिस से बचते फिर रहे है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ को आज
दिनांक 13.08. 2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला की तहसील कार्यालय सांरगढ के पास एक व्यरक्ति सटटा पटटी नामक जुआ खेला रहे है की सूचना पर मुखबीर के बताये जगह पर पुलिस टीम रवाना होकर सारंगढ तहसील कार्यालय के पास पान ठेला के पास पहुंचा कि पुलिस को देखकर सटटा खेलने वाले लोग भाग गये एवं खेलाने वाले एक व्यक्ति मिला जिसे उसे नाम पता पुछने पर अपना नाम अजय साहू पिता परसराम साहू उम्र 26 साल साकिन फुलझरियापारा सारंगढ का निवासी होना बताये जिसके पास हाथ कागज में  सटटा पटटी लिखकर सटटी पटटी नामक जुआ खेला रहा था

जिसके पास एक सफेद कागज जिसमें सट्टा पट्टी  का अंग एवं रकम लिखा हुआ है एवं नगदी रकम 5100 रूपये जो कि 500 सौ का 06 नोट कुल 3000 रूपये 100 रूपये के 17 नोट कुल 1700 रूपये एवं 50 रूपये के 7 नोट कुल 350 रूपये 20 रूपये के दो  नोट  कुल 40 रूपये , 10 रूपये के 01  नोट जुमला रकम 5100 रूपये एवं एक डाटपेन को समक्ष गवाहन जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी अजय साहू का कृत्य अपराध धारा 6 (क )छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 का अपराध घटित करना पाया तथा आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

सरगना तक नही पहुंच पाया है कानून का हाथ?

सारंगढ़ के कचहरी रोड़ में प्रतिदिन खुलेआम लाखो रूपये का सट्‌टा का खेल खेला जाता है। आज जो पकड़ाये है वह मोहरा है सरगना फरार होने मे कामयाब रहा। सूत्र बताते है कि कचहरी रोड़ मे जहा पर अधिकारियो-पुलिस का प्रतिदिन आना जाना है वहा पर सट्टा खिलाने का काम संरक्षण प्रदान करते हुए एक बड़ा चेहरा करते आ रहा है। सिटी कोतवाली पुलिस की आज की कार्यवाही में भले ही सटोरिया सरगना वहा से फरार होकर कार्यवाही से बच गया किन्तु सिटी कोतवाली पुलिस ने नजर में कचहरी रोड़ के कुछ नामचीन चेहरो पर है। सट्‌टा-पट्‌टी का बड़ा खेल खेलने वाले कुछ सफेदपोश चेहरो से नकाब हटाने मे सिटी कोतवाली पुलिस जल्द ही कामयाबी प्राप्त कर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button