
सारंगढ़ जय स्तंभ चौक में आज महा भंडारा
सारंगढ़ टाइम्स
सारंगढ़ के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक में जय स्तंभ चौक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा आज दशहरा के अवसर पर महा भंडारा का आयोजन किया गया है। जय स्तंभ दुर्गो त्सव समिति के द्वारा प्रतिवर्ष महा भंडारा का आयोजन किया जाता है
अन्य वर्षो की तरह इस वर्ष भी यह आयोजन दुर्गोत्सव समिति के द्वारा आयोजित किया गया है गौर करने योग्य बात है कि कई हजार लोग इस महा भंडारा में माता रानी का प्रसाद ग्रहण करते हैं।
गांव गांव से भी लोग आते हैं और जय स्तंभ चौक के महा भंडारा में प्रसाद ग्रहण करते हैं। जय स्तंभ चौक दुर्गोत्सव समिति के आयोजन कर्ताओं निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु गण आज के इस महा भंडारा में आकर प्रसाद ग्रहण करें एवं स्थल पर आयोजित होने वाले जस गीत का भी आनंद लेंवें।