जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़-बलौदाबाजार-रायपुर फोरलेन सड़क के लिये सारंगढ़ शहर सहित 30 गांवो में जमीन-खरीदी बिक्री पर प्रतिबंध! 130बी नेशनल हाईवे बनेगा फोरलेन सड़क, हरदी से चंदाई तक बनेगी नई बाईपास सड़क?

सारंगढ़-बलौदाबाजार-रायपुर फोरलेन सड़क के लिये सारंगढ़ शहर सहित 30 गांवो में जमीन-खरीदी बिक्री पर प्रतिबंध! 130बी नेशनल हाईवे बनेगा फोरलेन सड़क, हरदी से चंदाई तक बनेगी नई बाईपास सड़क?

सारंगढ़-बलौदाबाजार-रायपुर फोरलेन सड़क के लिये सारंगढ़ शहर सहित 30 गांवो में जमीन-खरीदी बिक्री पर प्रतिबंध! 130बी नेशनल हाईवे बनेगा फोरलेन सड़क, हरदी से चंदाई तक बनेगी नई बाईपास सड़क?

 

हरदी से लेकर परसदा बड़े तक 30 गांवो की जमीन का होगा भू-अर्जन,
भारतमाला परियोजना जैसे घोटाला से बचने प्रशासन सर्तक,
नामांतरण, बटांकन,बंटवारा, डायवर्सन आदि पर भी लगाया गया है रोक,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ से बलौदाबाजार होकर रायपुर तक जाने वाली नेशनल हाईवे सड़क 130बी के चौड़ीकरण एवं उन्नयन के लिये फोरलेन सड़क का सड़क का प्रस्ताव को मूर्त रूप देने के लिये सारंगढ़ शहर सहित 30 गांवो में जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दिया गया है। एसडीएम सारंगढ़ के द्वारा जारी आदेश के अनुसार 30 गांवो में नामांतरण, बटांकन, बंटवारा, डायसर्वन सहित समस्त प्रकार के लाभप्रद कार्यो पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया गया है। बताया जा रहा है कि यह सड़क हरदी से बाईपास सड़क के रूप
में पचपेड़ी होकर खम्हारडीह होते हुए चंदाई-छिंद के बीच में निकलेगा।

केन्द्र सरकार के द्वारा सारंगढ़ से बलौदाबाजार होकर रायपुर तक की सड़क को फोरलेन
बनाये जाने का प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दिया गया था जिसके तारतम्य में ही सारंगढ़ अनुविभाग अर्न्तगत आने वाले 30 गांवो की जमीन खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दिया गया है। पहले से ही बलौदाबाजार और रायपुर जिले के प्रभावित गांवो में जमीन की खरीदी बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है वही जल्द की सरसीवां-भटगांव-पवनी के प्रभावित होने वाले गांवो मे भी जमीन पर खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जायेगा। बताया जा रहा है कि सारंगढ़ से लेकर गिधौरी तक बनने वाली इस फोरलेन सड़क का डीपीआर बनाये जाने का कार्य शुरू हो रहा है और कौन-कौन सी जमीन इस चौड़ीकरण के जद मे आयेगी इसका निर्धारण डीपीआर बनाते समय हो जायेगा।

डीपीआर बनाये जाने के बाद प्रभावित जमीन का भू-अर्जन किया जायेगा और शेष जमीनो पर लगाया गया प्रतिबंध को हटा दिया जायेगा। बताया जा रहा है कि फोरलेन जमीन के अधिग्रहण के खेल मे मुआयजा का बड़ा खेल होने तथा बड़ा घोटाला भारतमाला परियोजना का सामने आने के कारण से सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला प्रशासन सर्तक है तथा समय के पूर्व ही उनके द्वारा प्रभावित गांवो की जमीनो का खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस प्रतिबंध के बाद डीपीआर बनाने के कार्य में तेजी आयेगा और सारंगढ़- बलौदाबाजार-रायपुर के लिये 178 किलोमीटर लंबी सड़क जल्द ही फोरलेन सड़क का मूर्त रूप धारण कर सकती है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 बी के कि.मी. 139 (ग्राम कुम्हारी) से कि.मी. 186.600 (सारंगढ़) जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत 4-लेन पेव्हेड शोल्डर चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य किया जाना प्रस्तावित है। राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 के तहत् भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही हेतु जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अनुविभाग सारंगढ़ के तहसील सारंगढ़ अंतर्गत प्रभावित ग्रामो की किया जाना है। इसमे कुल 30 गांव शामिल है।

30 गांव की भूमि होगी प्रभावित

सारंगढ़ से बलौदाबाजार होकर रायपुर तक की 130 बी नेशनल हाईवे सड़क को फोरलेन बनाये जाने के लिये सारंगढ़ शहर सहित कुल 30 गांवो की जमीन पर खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसमे परसदा बड़े, टाड़ीपार, पिकरी, लिमगांव, अमलीपाली अ, कलमी, बरभांठा अ, परसापाली, छिंद, अचानकपाली, कुधरी, गोड़िहारी, हरिहरपाली, दुर्गापाली, चंदाई, भेाजपुर, खम्हारडीह, सारंगढ़, पचपेड़ी, उधरा, कोतरी, रेड़ा, दर्राभाठा, हरदी, महकमपुर, नंदनपुर, सुवाताल, हिर्री, गोड़म गांव शामिल है।

हरदी से चंदाई तक बनेगी नई बाईपास सड़क?

बताया जा रहा है कि इस चौड़ीकरण और फोर लेन उन्नयन कार्य में हरदी से चंदाई तक के लिये नया बाईपास सड़क का भी निमार्ण प्रस्तावित किया गया है। रायगढ़ रोड़ से अभी बलौदाबाजार होकर रायपुर जाने के लिये सारंगढ़ शहर प्रवेश करना पड़ता था इसी को ध्यान मे रखते हुए हरदी से चंदाई तक के लिये नया बाईपास सड़क का निमार्ण प्रस्तावित किया गया है। पूर्व में हरदी से दानसरा तक बाईपास सड़क बनाया गया है अब हरदी से चंदाई के लिये नया बाईपास बनाये जाने से शहर के भीतर से भारी वाहनो का गुजरना पूरी तरह से बंद हो जायेगा। बताया जा रहा है कि हरदी से पचपेड़ी होकर खम्हारडीह
से चंदाई तक नया बाईपास सड़क का निमार्ण किया जायेगा।इस कारण से सारंगढ़ शहर ही नही बल्कि  उसके बाद हरदी तक की आने वाली गांवो मे अभी जमीन-खरीदी बिक्री आदि कार्यो पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button