
सरकारी राशन दुकानों में चोरों का धावा, साल्हेओना के बाद बिलाईगढ अ और मानिकपुर बडे़ में चावल, शक्कर, चना, नमक बोरी की चोरी
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के गोदाम भवनों के अंदर में रखे राशन सामग्रियों पर चोरों ने धावा बोलकर हाथ साफ कर दिया। एक ही रात में दो अलग – अलग गांव के राशन दुकानों के गोदाम भवनों के शटर दरवाजे के ताले तोड़ कर अंदर की चावल, शक्कर, चना, नमक बोरी को उठाकर ले गए। मामले की सूचना सरिया पुलिस को
दी गई है। बीती रात को सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिलाईगढ अ के उचित मूल्य की दुकान के सरकारी गोदाम भवन के अंदर रखें 5 बोरी शक्कर व 2 बोरी नमक की चोरी हो गई। गुरुवार सुबह दुकान के संचालक माता भुवनेश्वरी महिला स्व सहायता समूह बिलाईगढ अ के विक्रेता चंद्रभानू साहू को गोदाम के शटर के ताले टूटे हुए दिखा।
गोदाम के अंदर कक्ष के भी ताले टूटे हुए सामान बिखरे पड़े थे। कक्ष अंदर रखें 5 बोरी शक्कर व 2 बोरी नमक गायब थे। दूसरी तरफ ऐसा ही घटना पांच किलोमीटर दूर ग्राम मानिकपुर बडे़ की उचित मूल्य की दुकान के गोदाम भवन के ताले टूटे हुए थे। तिरंगा महिला स्व सहायता समूह मानिकपुर बडे़ के विक्रेता कलश राम सिदार व अन्य ग्रामीणों ने गोदाम भवन अंदर की जांच की तो 15 बोरी चावल, 12 बोरी चना व 5 बोरी शक्कर नहीं था। जबकि पिछले सप्ताह ग्राम साल्हेओना में भी उचित मूल्य की दुकान के ताले तोड़ कर 25 बोरी चावल व 6 बोरी शक्कर चोरी हो गया था। हालांकि इस मामले में सरिया पुलिस को विक्रेता कलश राम सिदार ने सूचना दे चुका है। किंतु अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ था। ऐसे में चोरों के हौसले बुलंद होकर बीती रात को दो अलग – अलग जगहों में जाकर राशन सामग्रियों की चोरी को अंजाम दे दिया गया। विक्रेताओं के मुताबिक प्रत्येक बोरी में 50 किलोग्राम की राशन सामग्री की भर्ती था।
पिकअप वाहन में लोड कर ले गए राशन
पिछले सप्ताह साल्हेओना की राशन दुकान के शटर के ताले तोड़ कर अज्ञात चोर अंदर प्रवेश कर शक्कर व चावल बोरियों को पिकअप वाहन में लोड कर ले गए थे। पिकअप वाहन के टायर के निशान दिखें थे। वही गुरुवार को मानिकपुर बडे़ के राशन दुकान के बाहर चावल के दाने गिरते हुए सड़क तक था। ऐसे में आशंका जताई गई है कि इस
बार भी चोरों ने पिकअप वाहन में राशन सामग्रियों को लोडिंग करके ले भागे है। विक्रेता कलश राम सिदार ने बताया कि सरिया पुलिस ने मौका मुआयना करने के एक सप्ताह बाद भी अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किया गया । गुरुवार को बीती रात को भी चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर राशन सामग्रियों की चोरी कर लिया। फिलहाल
सरिया पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच करने के बाद एफआईआर दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।