जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

श्याम राईस मिल बंधापाली के मुंशी के बैग से 95 हजार रूपये हुए पार !अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देना पड़ा महंगा?

श्याम राईस मिल बंधापाली के मुंशी के बैग से 95 हजार रूपये हुए पार !अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देना पड़ा महंगा?

श्याम राईस मिल बंधापाली के मुंशी के बैग से 95 हजार रूपये हुए पार !अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देना पड़ा महंगा?

पिट्‌ठू बैग के पीछे मे रखा था 95 हजार रूपये हुए “गायब”?
सिटी कोतवाली थाना मे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज,
रकम जमा करने श्याम राईस मिल बंधापाली का मुंशी केनरा बैक सारंगढ़ जा रहा था,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ में अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देना राईस मिल के मुंशी को भारी पड़ गया। श्याम राईस मिल बंधापाली में कार्यरत मुंशी मोटरसायकल से केनरा बैंक सारंगढ़ जा रहा था तभी पुलिस थाना के पास एक्सप्रेस प्रिटिंग प्रेस के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट मांगा तथा बाइक में सवार होकर बस स्टैड के पास उतर गया किन्तु केनरा बैंक पहुंचकर अपना पिट्‌ठू बैग को देखकर मुंशी का माथा चकरा गया उसके बैग में रखे 95 हजार रूपये गायब थे। सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में नरसिंग साहू पिता कार्तिकराम साहू उम्र 25 साल ने बताया कि वह ग्राम चांटीपाली थाना बरमकेला जिला सारंगढ बिलाईगढ का निवासी है तथा श्याम राईस मिल बंधापाली में मुंशी का काम करता है उसने बताया कि दिनांक 25/02/2025 को राईसमील का मालिक सौरभ अग्रवाल केनरा बैक में जमा करने के लिये 95,000 रूपये दिये थे जिसे वह पिट्टु बैग अंदर रख कर पीछे तरफ लटकाकर  अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एके 7039 से बंधापाली से सारंगढ जमा करने जा रहा था दोपहर करीब 2.54 बजे एक्सप्रेस प्रिंटिग के सामने पहुंचा था कि एक सफेद शर्ट,सफेद फुलपेंट पहना हुआ व्यक्ति लिफ्ट मांगा और मेरे गाडी के पीछे बैठ कर बस स्टैण्ड में उतर गया। नरसिंह साहू केनरा बैक जाकर रूपये जमा करने के लिये जब बैग को खोला तो बैग में रखा 95,000 रूपये नही था

कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बैग के चैन को खोलकर बैग अंदर रखे 95,000 रूपये को चोरी कर ले गया है । घटना के संबंध में अपने मालिक सौरभ अग्रवाल को फोन कर बताया।जिसके बाद सिटी कोतवाली सारंगढ़ आकर उक्त घटना के संबंध में शिकायत प्रस्तुत किया। सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस 303(2) के तहत अपराधपंजीबद्ध कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button