
प्रार्थना के समय में डीईओ पहुंच गये लेकिन प्राचार्य सहित 10 शिक्षक-शिक्षिकाएं नही पहुंचे स्कूल ! डीईओ ने दिया शो-कॉज नोटिस, बिलाईगढ़ के जोरा स्कूल का मामला,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के नवपदस्थ डीईओ जे.आर.डहरिया आज सुबह बिलाईगढ़ ब्लाक के शासकीय स्कूल जोरा पहुंचकर प्रार्थना में शामिल हो गये किन्तु यह देखकर हैरान रह गये कि प्राचार्य सहित 10 व्याख्याता और अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं कर्तव्य पर अनुपस्थित रही। डीईओ ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिससे समय पर स्कूल नही आने वाले सरकारी शिक्षक-शिक्षिकाओ के बीच हड़कंप मच गया है। दरअसल आज सुबह 10 बजे ही डीईओ जे.आर.डहरिया बिलाईगढ़ ब्लाक के शासकीय उ.मा.वि. जोरा पहुंच गये। स्कूल खुलने तथा प्रार्थना प्रारंभ होने के बाद भी प्राचार्य
कमलेश्वर प्रसाद साहू और 7 व्याख्याता एवं दो सहायक शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिले। कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ लगातार शासकीय स्कूलो को दौरा कर रहे है
इस कड़ी में वे शासकीय उ.मा.वि. जोरा वि.ख. बिलाईगढ़ पहुंचे। जहा उन्हे कमलेश्वर प्रसाद साहू, प्रभारी प्राचार्य, अनादि देव सोनी, व्याख्या,संतोष कुमार नाई, व्याख्याता,श्रीमती अंश सोनी, व्याख्याता, श्रीमती उमा खांडेकर, व्याख्या, संतोष कुमार जोल्हे, व्याख्याता, सुरेन्द्र कुमार पटेल, व्याख्याता, पिताम्बर साहू, व्याख्या, श्रीमती दुर्गाश्वरी जोल्हे, सह.शि.विज्ञान, सुश्री रश्मि अग्रवाल, सहा. शि. विज्ञान अनुपस्थित मिले। जिसके बाद सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कारण बताओ नोटिस में डीईओ ने लिखा है कि उनके द्वारा दिनांक 18.07.2025 को आपके विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमे आप सभी समय प्रातः 10:00 बजे प्रार्थना के समय अनुपस्थित पाए गए। अधिक संख्या मे शिक्षको की अनुपस्थिति यह दर्शाता है कि विद्यालय में प्रशासनिक कसावट की कमी है।
आप सभी का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है तथा स्वेछाचारिता एवं अनुशासनहीनता को प्रकट करता है। अस्तु आप सभी को निर्देशित किया जाता है अनुपस्थिति मे संबंध में अपना जवाब तीन दिवस के भीतर अद्योहस्ताक्षरी के समक्ष शाला समय के पश्चात् स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करना
सुनिश्चित करे। आपका जवाब संतोषजनक एवं समाधानकारक नही पाए जाने की स्थिति मे एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी आपकी स्वयं की होगी।