
पीएमश्री सरिया स्कूल मे शैक्षिक स्तर न्यून पाये जाने से खफा हुए कलेक्टर ! डीईओ ने पूरे स्टाफ को जारी किया नोटिस
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में सरकारी स्कूलो के
शैक्षिक स्तर बढ़ाने में लगा प्रशासन,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सरिया के पीएमश्री
स्कूल में कलेक्टर डां.संजय कन्नौजे के दौरे पर शैक्षिक स्तर न्यून पाये जाने से पूरा स्टाफ को डीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। दरअसल कलेक्टर ने ब्लैक बोर्ड पर कुछ शब्द लिखा जिसे पढ़ने के लिये बच्चो को बोला गया जिसमे मात्र एक बच्चे ने ही पढ़कर सुनाया जिससे बाद कलेक्टर ने डीईओ को शैक्षिक स्तर को लेकर कार्यवाही करने का निर्देश दे दिया। जिसके बाद आज पूरे स्टाफ को शो-काज नोटिस जारी कर दिया गया।
दरअसल कलेक्टर डां.संजय कन्नौजे और डीईओ ने दिनांक 16.07.2025 को सरिया के पीएमश्री विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमे अंग्रेजी विषय के कालखण्ड मे बच्चो से ब्लैक बोर्ड मे लिखे शब्दो को पढ़ने के लिए कहा गया किन्तु पुरे कक्षा मे केवल एक बच्चे ने ही उक्त शब्दो को पढ़कर सुनाया गया। जिससे यह सिद्ध होता है विद्यालय मे शैक्षिक स्तर न्यून है। डीईओ ने लिखा है कि सरिया के पीएमश्री स्कूल में शैक्षिक स्तर न्यून होने से पूरे स्टाफ का उदासीनता है। उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है एवं शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही को प्रकट करता
है।
डीईओ जे.आर.डहरिया ने पीएम श्री स्कूल सरिया के पूरे स्टाफ को कारण बताओ
नोटिस जारी कर निर्देशित किया है कि इस संबंध में अपना जवाब तीन दिवस के भीतर शाला समय के पश्चात् स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करना
सुनिश्चित करे। आपका जवाब संतोषजनक एवं समाधानकारक नही पाए जाने की स्थिति मे एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी आपकी स्वयं की होगी।