
सरायपाली के गौरवपथ में अनियंत्रित वाहन टकराई बिजली के खंबे से, 2 की मौत एवं 2 गंभीर रूप से घायल एक ही वाहन में 4 लोग सवार थे भयंकर दुर्घटना में खोपड़ी फट भेजा बाहर निकला
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सरायपाली,
नगर में आज दोपहर को एक मोटरसाइकिल में सवार 4 दोस्तो की एक सड़क दुर्घटना में 2 कई घटना स्थल पर ही मौत हो गई व अन्य गंभीर रूप से घायल अवस्था मे अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है । चारो युवक समीपस्थ ग्राम बेलमुंडी निवासी है । इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बेलमुंडी के 4 युवक क्रमशः अनिय बाबू पिता
प्रह्लाद बाघ,किशन भोई पिता रासकुमार भोई,मनीष बाक पिता अहरलाई बाफ व गोपाल प्रधान पिता नगरेन्द्र प्रधान एक ही मोटरसाइकिल से जा रहे थे उसी समय लकड़ी डिपो के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गई । दुर्घटना की विभितस्का का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है
कि घटना स्थल पर दो युवक अनिय बाघ व किशन भोई की मौके पर ही मौत हो गई । एक का सिर बुरी तरह फट कर भेजा सड़क में फैल गया । शेष दो मनीष बाक व गोपाल प्रधान को गंभीर अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
इस हादसे में अनिस बाघ पिता प्रहलाद बाघ, किशन भोई पिता राजकुमार भोई की मौके पर ही मौत हुई. वहीं मनीष बाघ पिता अहरलाद बाघ, गोपाल प्रधान पिता नरेंद्र प्रधान गंभीर रूप से घायल हुए थे. घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों युवकों की भी मौत हो गई. चारों युवक बेलमुंडी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं और सभी की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच है. मोटरसायकल क्रमांक CG 06 7691 हीरो डीलक्स में यह हादसा हुआ है.