जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

कांग्रेस सरकार में मानव तस्करी में लगी लगाम- सीता चिंता पटेल

कांग्रेस सरकार में मानव तस्करी में लगी लगाम- सीता चिंता पटेल

जिला पंचायत के योजना समिति, संचार समिति, कृषि समिति एवं स्वच्छता समिति सदस्य व कांग्रेस की ऊर्जावान नेत्री श्रीमती सीता चिंता पटेल ने प्रेस के माध्यम से प्रदेश में मानव तस्करी जैसे संवेदनशील मामले में अपनी राय व्यक्त की। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि एक अखबार द्वारा मानव तस्करी पर 1 महीने तक रिसर्च में पाया कि 2016 तक यानी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल तक बड़ी संख्या में लड़कियां गायब हुई। मौजूदा सरकार ने ऐसी काफी लड़कियों को बरामद किया है। ये तथ्य एनजीओ, विशेषज्ञों और स्थानीय लोगों से बातचीत में भी सामने आए। फिर उक्त अखबार ने 28 मई से 1 जून तक सीतापुर, कांसाबेल और कुनकुरी के गांवों में पांच दिन बिताएं। सवाल आया- बेटियों का सौदा करने वाले कौन ? जवाब मिला- कस्बे के ही महिला- पुरुष, जो गरीब-कर्ज में डूबे परिवारों पर नजर रखते हैं, फिर जिन्हें पैसों की सख्त जरूरत है उन्हें टार्गेट करते हैं। इन्हें महज दो से तीस हजार देकर बेटियों का सौदा कर लिया जाता है। लापता लड़कियों के परिजनों से हुई बातचीत, लड़कियों को जिन प्लेसमेंट एजेंसियों में ले गए उनके दस्तावेज और अन्य साक्ष्य भास्कर के पास मौजूद हैं। अखबार के सर्वे के माध्यम से एक जो बात जानने समझने का मिली कि 2018 के बाद मानव तस्करी के मामले नही आए हैं। जो इस बात की पुष्टि करता है कि कांग्रेस की भुपेश सरकार में सभी नागरिक सुरक्षित हैं। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से कांग्रेस नेत्री सीता चिंता पटेल के द्वारा कही गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
13:14