
ग्राम बार में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 25 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सरिया/बरमकेला,
आबकारी विभाग सरिया ने अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत बार में एक व्यक्ति के घर से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देश पर, कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती सोनल नेताम के मार्गदर्शन में की गई।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सरिया व बरमकेला संयुक्त आबकारी टीम ने ग्राम बार निवासी अजय सहीस पिता गंगाधर सहीस के घर में दबिश दी। तलाशी के दौरान एक प्लास्टिक डिब्बा में 15 लीटर और एक प्लास्टिक बोरी में रखे गए 100 नग पॉलिथीन पाउच में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।
आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक लोकनाथ साहू, बरमकेला आबकारी अधिकारी रामेश्वर राठिया, आबकारी अधिकारी हबील खलखो, मुख्य आरक्षक मोहन चौहान, सुरक्षाकर्मी मुकुंद चौहान, डोलनारायण यादव, नीता पटेल, विदया सिदार एवं ओम प्रकाश की विशेष भूमिका रही। विभाग की यह तत्परता अवैध शराब कारोबारियों के लिए चेतावनी है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।