जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़रायगढ़

सारंगढ़ के छिंद निवासी बाबूलाल और साल्हे निवासी सोनू और राकेश के नाम पर बनवाया गया फर्जी कंपनी का कागजात? फर्जीवाड़ा करने वाला जालसाज गिरफ्तार,

सारंगढ़ के छिंद निवासी बाबूलाल और साल्हे निवासी सोनू और राकेश के नाम पर बनवाया गया फर्जी कंपनी का कागजात? फर्जीवाड़ा करने वाला जालसाज गिरफ्तार,

सारंगढ़ के छिंद निवासी बाबूलाल और साल्हे निवासी सोनू और राकेश के नाम पर बनवाया गया फर्जी कंपनी का कागजात? फर्जीवाड़ा करने वाला जालसाज गिरफ्तार,

सरपंच के सीलमुहर, बैंक खाते और दस्तावेजों का कर
रहा था धोखाधड़ी में इस्तेमाल,
जूटमिल पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़/रायगढ़,
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मार्गम के मार्गदर्शन पर
जूटमिल पुलिस और साइबर सेल ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो अपने परिचितों को झांसे में लेकर उनके
दस्तावेज के आधार पर बैंक खाता और सिम कार्ड खुलवाता था तथा उसके बाद संबंधित किट— पासबुक, चेकबुक,
एटीएम और मोबाइल सिम अपने पास रखकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे धोखाधड़ी करता था। आरोपी ने अपने गांव
के सरपंच की सील और हस्ताक्षर की भी नकल कर खुद की फर्जी कंपनियों के नाम पर दस्तावेज तैयार किए थे।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर
भेजा गया है। शिकायतकर्ता बाबूलाल यादव (31 वर्ष) निवासी छिन्द, थाना सारंगढ़ ने बताया कि वह रायगढ़ के सोनूमुड़ा क्षेत्र में किराये के मकान में रहकर कार्य करता है। वहीं उसके परिचित खीरसागर श्रीवास के माध्यम से राहुल साहू नामक युवक से हुआ, जो खुद को शासकीय ठेकेदारी से जुड़ा बताकर बैंक खाते और सिम कार्ड की आवश्यकता बताता था। राहुल ने झांसा दिया कि सरकारी भुगतान के लेन-देन में यह काम आएगा और खाता धारक को भी कमीशन मिलेगा, साथ ही सिविल स्कोर भी बेहतर होगा। बाबूलाल ने इस लालच में आकर उसे अपने दस्तावेज सौंप दिए और रायगढ़ की IDBI बैंक और ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक में खाता खुलवाया। खाते की पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड राहुल अपने पास रख लिया।

इसी तरह आरोपी ने बाबूलाल के मित्र खीरसागर श्रीवास, ग्राम साल्हे के सोनू साहू और राकेश मजूमदार से भी बैंक खाते खुलवाकर उनके दस्तावेजों का उपयोग किया। जांच में पता चला कि राहुल साहू ने अपने गांव के सरपंच के नाम से फर्जी मुहर तैयार कर स्वयं हस्ताक्षर करवा कर फर्जी कंपनियों — गणेश ट्रांसपोर्ट, हरि जनरल स्टोर और राकेश ट्रेडर्स — के नाम से दस्तावेज बनाए थे। जब पीड़ितों को इस फर्जीवाड़े की जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल जूटमिल थाना में शिकायत दी। प्रार्थी बाबूलाल यादव के आवेदन पर जूटमिल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 122/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव, उपनिरीक्षक भागीरथी चौधरी तथा साइबर सेल टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी राहुल साहू (24 वर्ष), निवासी भेड़ीकोना, थाना मालखरौदा जिला सक्ती को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और उसके मेमोरेण्डम पर दो मोबाइल, एटीएम कार्ड और पासबुक जप्त की गई।

पुलिस की नागरिकों से अपील

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति के झांसे में आकर अपने दस्तावेज, आधार, पैन कार्ड, मोबाइल सिम, या बैंक खाता संबंधित जानकारी किसी को भी न सौंपें। यदि आपका नाम किसी फर्जीवाड़े में उपयोग हुआ, तो आप भी आपराधिक मामले में फंस सकते हैं। बैंक खाता खोलवाना या किसी अन्य व्यक्ति के लिए दस्तावेज देना अपराध में भागीदारी बन सकता है। कोई भी शंका हो तो तुरंत नजदीकी थाने या साइबर सेल को सूचित करें। जागरूक रहें, सतर्क रहें — क्योंकि सतर्कता ही साइबर और आर्थिक अपराधों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button