
सारंगढ़ जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को लेकर विधायक उत्तरी जांगड़े ने पूछा सवाल….
बिना विशेषज्ञ डॉक्टर के कैसे चलेगा जिला अस्पताल स्वास्थ्य मंत्री जी-उत्तरी जांगड़े
मेडिसिन, सर्जरी, स्त्रीरोग, शिशुरोग, निश्चेतना, पैथालॉजी, मनोरोग, नेत्र रोग एवं रेडियोलॉजिस्ट
के विशेषज्ञों के पद खाली
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र के चौथे दिन विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रही है और छत्तीसगढ़ के विभिन्न मुद्दों को लेकर कड़े तेवर अपनाये है सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े भी विधानसभा में सक्रिय होकर जिले के विभिन्न समस्याओं को लेकर लगातार सवाल पूछ रही है आज उन्होंने जिला अस्पताल सारंगढ़-बिलाईगढ़ में विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति को लेकर सवाल पूछा क्या लोक स्वास्थ्य मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि :-
(क) जिला अस्पताल सारंगढ़-बिलाईगढ़ में कौन-कौन से विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टर पदस्थ हैं, नाम सहित जानकारी दें? कौन-कौन से विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी है? यदि कमी है तो कब तक इनकी नियुक्ति हो पायेगी? (ख) प्रश्नांश "क" स्थित अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन, एक्स रे मशीन और ब्लड बैंक के संचालन की क्या स्थिति है तथा कितने मरीज सत्र 2024-25 में लाभान्वित हुए? जानकारी देवें?जवाब में लोक स्वास्थ्य मंत्री (श्री श्याम बिहारीजायसवाल) ने लिखित में जानकारी उपलब्ध कराई (क) जिला अस्पताल सारंगढ़-बिलाईगढ़ में डॉ. अनुज अग्रवाल, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ एव डॉ.रूपेश पटेल, अस्थिरोग विशेषज्ञ पदस्थ है।
मेडिसिन, सर्जरी, स्त्रीरोग, शिशुरोग, निश्चेतना, पैथालॉजी, मनोरोग, नेत्र रोग एवं रेडियोलॉजिस्ट की कमी है। नियुक्ति की कार्यवाही निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है। (ख) वर्तमान में जिला अस्पताल सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 01 सोनोग्राफी मशीन एवं 01 एक्स-रे मशीन स्थापित है, ब्लड बैंक संचालित नहीं है। सोनोग्राफी मशीन, रेडियोलॉजिस्ट एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ की पदस्थापना नहीं होने के कारण वर्तमान में संचालित नहीं है। एक्स-रे मशीन के संचालन से वर्ष 2024-25 में 3326 हितग्राही लाभान्वित हुए है।इस तरह सारंगढ़ जिला अस्पताल बनने के बाद भी स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है और जिले वासियों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय कर जाना पड़ता है। अनुसूचित जाति जनजाति बाहुल्य इलाके में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सरकार नहीं दे पा रही केवल सरकार जुमलेबाजी में जुटी हुई है ट्रिपल इंजन की सरकार में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और मूलभूत सुविधाओं के लिए जिलेवासी मोहताज हो रहे हैं। जिला अस्पताल में मेडिसिन,
सर्जरी, स्त्रीरोग, शिशुरोग, निश्चेतना, पैथालॉजी, मनोरोग, नेत्र रोग एवं रेडियोलॉजिस्ट के
विशेषज्ञों के पद खाली है ऐसे में क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य सुविधा लाभ कहां से मिलेगा अब
देखना यह है कि सरकार क्षेत्र वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने प्रयास करती है समस्या
बनी रहती है।