राज्य

सरसीवां में मवेशी से भरा ट्रक पकड़ाया, 22 मवेशी के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार लगातार जारी है सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से मवेशी तस्करी,

सरसीवां में मवेशी से भरा ट्रक पकड़ाया, 22 मवेशी के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार लगातार जारी है सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से मवेशी तस्करी,

सरसीवां में मवेशी से भरा ट्रक पकड़ाया, 22 मवेशी के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार लगातार जारी है सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से मवेशी तस्करी,

नही लग पा रही है मवेशी तस्करी पर लगाम,
आरोपियो के खिलाफ पशुओ के प्रति क्रुरता निवारण अधि0 4,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसीवां पुलिस ने 22 नग मवेशियो से भरे ट्रक का पकड़ने मे
सफलता प्राप्त किया है। सरसीवां से सरायपाली की ओर जा रहे इस वाहन के लिये स्कार्पियो वाहन पायलेटिंग करते हुए आगे चल रहा था। सरायपाली रोड़ में नहर पार में घेराबंदी करके पुलिस ने मवेशी से भरा वाहन तथा 4 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरसीवा पुलिस को 16.07.2025 को मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि टाटा 1109 क्रं O.D. 16 G 5192 में मवेशी भरकर सरसीवां से सराईपाली तरफ ले जा रहे है तथा सामने में स्कार्पियो V.L.X क्रं O.R. 14 R 6789 में पायलेटिंग कर रहे है  इस सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहो के सरसीवां से सराईपाली रोड नहर पार के पास पहुंचकर नाकाबंदी कर आरोपीगणो के कब्जे से वाहन  टाटा 1109 में 22 नग भरा मवेशी, ट्रक एवं पायलेटिंग स्कार्पियो को जप्त कर आरोपीगणो को अभिरक्षा में लेकर थाना वापस आकर नंबरी अपराध पंजीबद्ध
कर विवेचना में लिया गया।

पायलेटिंग स्कार्पियो V.L.X क्रं O.R. 14 R 6789 को रोकवाकर पूछताछ करने पर चालक द्वारा अपना नाम गौरव ऊर्फ गोलू खुंटे पिता राजेश खुंटे उम्र 25 वर्ष साकिन झुमका रहने वाला बताया तथा उसके साथ बैठे ब्यक्ति अपना नाम राहुल जांगडे पिता धनसाय जांगडे उम्र 18 वर्ष 09 माह साकिन झुमका जिसके पीछे आ रही वाहन क्रं0 टाटा 1109 क्रमांक O.D. 16 G 5192 के चालक भरले द्वारा गाडी को खडी कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया तथा उसके साथ बैठे ब्यक्ति पकडा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवम टंडन पिता गुलबदन टंडन उम्र 16 वर्ष साकिन झुमका थाना सरसींवा  का होना बताया, टाटा वाहन को चेक करने पर गाडी अंदर 22 नग मवेशी (गाय/बैल) ठुस-ठुसकर भरा हुआ एवं पैर रस्सी से बंधा मिला, जिसे गवाहो के समक्ष बरामद किया गया मौके पर आरोपीगणो से मवेशी परिवहन करने के संबंध में वैध कागजात एवं लायसेंस का मांग किया गया जो कोई दस्तावेज नही होना नोटिस के एक प्रति में लिखकर दिये है गवाहो के समक्ष आरोपीगणो से पूछताछ करने पर उक्त मवेशी को ग्राम झुमका से लोड कर दिगर राज्य उडीसा

कत्लखाना ले जाना बताये है वाहन टाटा 1109 के चालक द्वारा क्रूरतापूर्वक परिवहन कर रहे थे जिसे मौके पर गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के वाहन टाटा क्रं O.D. 16 G 5192 मय मवेशी एवं वाहन स्कार्पियो V.L.X क्रं O.R. 14 R 6789 को जप्त किया गया। तथा आरोपीगणों के खिलाफ पशुओ के प्रति क्रुरता निवारण अधि0 4,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button