सरसीवा अंचल में जगह जगह विराजे श्री विघ्न विनायक देवता
घर घर मे भी प्रतिमा स्थापित की गई है
अंचल में नोँ दिनों तक होगी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम
सरसीवा- आज शनिवार को गणेश चतुर्थी पर जगह जगह भगवान गणेश जी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई है । अब गणेश पंडालो में नो दिनों तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगा
यह हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। यह त्यौहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था।गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है। कई प्रमुख जगहों पर भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाती है। सरसीवा अंचल के विभिन्न गांवों में एवं घर घर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है । अब नो दिनों तक इस प्रतिमा पूजन होगा जिससे भक्तिमय वातारण निर्मित हो जाएगा । यह भगवानों में प्रथम पूज्यनीय देवता है जिसका सभी प्रकार के पूजन व यज्ञ प्रथम पूजा किया जाता है । नो दिन बाद अनन्त चतुर्दर्शी के दिन हवन पश्चात गाजे बाजे से श्री गणेश प्रतिमा को विसर्जित किया जाएगा । सरसीवा में छ से सात स्थानों पर कलाकारों द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा बनाया गया था जहां सैकडो की संख्या में बनाया गया था