
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत “अध्यक्ष” पद के लिये डां.दिनेश, संजय भूषण और सरिता मुरारी के बीच होड़! अजय जवाहर नायक और डां.अभिलाषा नायक भी सशक्त दावेदार, 14 मे से 11 जिला पंचायत सदस्य भाजपा समर्थित जीते है, 2 जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस तथा 1 बसपा समर्थित, वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के पसंद से तय होगा जिला पंचायत अध्यक्ष का नाम?
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
जिला बनने के बाद सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत के “अध्यक्ष” पद के लिये निर्वाचित सदस्यो के बीच होड़ शुरू हो गई है। 14 सदस्यीय जिला पंचायत मे 11 सदस्य भाजपा समर्थित जीत कर आये है वही दो सदस्य कांग्रेस तथा 1 सदस्य बसपा समर्थित चुनाव जीते है। बरमकेला विकासखंड़ से 4, बिलाईगढ़ विकासखंड़ से 5 तथा सारंगढ़ विकासखंड़ से 5 जिला पंचायत सदस्य निवार्चित हुए है। जिला पंचायत के अध्यक्ष का पद “सामान्य” होने के कारण से सरगर्मी काफी तेज है तथा सप्ताह भर के अंदर जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन होने के कारण से दावेदारो के बीच गर्माहट अभी उफान पर है। प्रारंभिक रूप से जो नाम अध्यक्ष के लिये छनकर सामने आये है उसमें डा.दिनेश लाल, संजय भूषण तथा सरिता मुरारी नायक का नाम प्रमुख है। वही वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के पसंद के चेहरे पर मुहर लगने की संभावना जानकार व्यक्त कर रहे है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव में ओ.पी.फैक्टर छाया हुआ है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को मिली ऐताहासिक सफलता का श्रेय पूर्ण रूप से ओ.पी.चौधरी को दिया जा रहा है। ऐसे मे उनकी पसंद जिला पंचायत के अध्यक्ष के लिये काफी महत्वपूर्ण है। जिला बनने के बाद पहली बार हुए जिला पंचायत चुनाव मे भाजपा की सुनामी मे कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। 14 मे से 11 सदस्यो के साथ भाजपा पूर्ण बहुमत से जिला पंचायत मे काबिज होगी। किन्तु अभी सवाल सिर्फ चेहरे का चल रहा है। चर्चाओ मे जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर आसीन होने वाले चेहरे को लेकर दावा-प्रतिदावा किया जा रहा है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत तीन विकासखंड़ो को लेकर बना है जिसमे से बिलाईगढ़ विकासखंड़ में 5 सीटो पर भाजपा को चार सीटो पर शानदार सफलता प्राप्त हुई है। यहा पर बिलाईगढ़ विधानसभा मे भाजपा से मैदान मे उतरे डां.दिनेश लाल को भले ही विधानसभा मे हार का सामना करना पडा किन्तु जिला पंचायत के सदस्य के चुनाव मे उन्होने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 हजार से अधिक व्होटो से अपने प्रतिद्धंदी को हराकर अध्यक्ष के लिये मजबूत रूप से दावेदारी रखी। आने वाला विधानसभा चुनाव के लिये मैदानी स्तर पर भाजपा को मजबूत करने तथा पिछड़ा हुआ क्षेत्र बिलाईगढ़ को विकास के लिये मौका देने की मांग करते हुए डां.दिनेश लाल जांगड़े जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी मजबूती के साथ रख रहे है। वही दूसरे दावेदार के रूप में सारंगढ़ विकासखंड़ से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए संजय भूषण पांड़े है। पूर्व मे जनपद पंचायत का अध्यक्ष रह चुके संजय भूषण पांड़े ने जिला पंचायत के चुनाव मे कांग्रेस के दिग्गज नेता अरूण मालाकार को 11 हजार से अधिक व्होटो से हराकर जीत हासिल किया है। तथा वे एक मात्र उम्मीदवार है जो कि अनारक्षित वर्ग से आते है तथा अध्यक्ष का पद भी अनारक्षित है। ऐसे में औपचारिक तौर पर संजय भूषण पांड़े की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है। किन्तु 15 वर्ष बाद भाजपा की सक्रिय राजनिति में वापसी कर रहे संजय भूषण पांड़े के खिलाफ उनके ही विरोधियो ने कई बिन्दु पर सिलेबस बड़े नेताओ के टेबल पर भेजा गया है
जिससे उनकी दावेदारी पर फर्क पड़ सकता है। लेकिन जमीन कारोबारी संजय भूषण पांड़े जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये अपनी दावेदारी को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे है तथा उनके सर्मथक दावा कर रहे है कि संजय भूषण पांड़े को जिला पंचायत का अध्यक्ष बनाया जायेगा। वही एक और मजबूत दावेदार के रूप मे श्रीमती सरिता मुरारी नायक का नाम भी काफी मजबूत दावेदार के रूप मे लिया जा रहा है। सरिया क्षेत्र मे भाजपा के कर्णधार तथा पंचायती राज चुनाव में गत दो दशक से सक्रिय चेहरा मुरारी नायक ने लगभग 10 हजार मतो से जिला पंचायत का चुनाव जीत कर अपना शानदार प्रर्दशन जारी रखा। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के काफी करीबी चेहरे मे शुमार मुरारी नायक की धर्मपत्नी सरिता को जिला पंचायत अध्यक्ष का मजबूत दावेदार बताया जा रहा है। दरअसल प्रदेश भाजपा ने ओबीसी आरक्षक के पक्ष मे चुनाव के पहले ऐलान किया था कि सामान्य वर्ग वाले सीटो पर ओबीसी को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देकर उनका कम हुआ आरक्षण की भरपाई किया जायेगा। अगर यह फार्मूला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत के अध्यक्ष के लिये तय किया जायेगा तो अध्यक्ष का पद श्रीमती सरिता मुरारी नायक को मिलना तय हो सकता है। वही मजबूत दावेदारो में दुबारा जिला पंचायत का चुनाव जीतकर अपना लोहा मनवाने वाले अजय जवाहर नायक का नाम भी प्रबल दावेदारो की सूची में है। पूर्व विधायक तथा रायगढ़ जिला के पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष रहे डां.जवाहर नायक के सुपुत्र अजय नायक को जिला पंचायत के अध्यक्ष का स्वाभाविक दावेदार माना जा रहा है। वही दिग्गज नेता स्व.डां.शक्राजीत नायक के सुपुत्र कैलाश नायक की धर्मपत्नी डां.अभिलाषा नायक पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव में शानदार जीत हासिल किया है। पहले कैलाश नायक स्वयं ही जिला पंचायत के सदस्य रहे थे ऐसे में अब उनकी पत्नी का भी जिला पंचायत सदस्य होने तथा उच्चशिक्षित तथा मिलनसार व्यक्तित्व की महिला होने से उनकी अलग छबि जनमानस मे बनी हुई। दिल्ली के तर्ज पर चौकाने वाले नाम सामने आने पर डां.अभिलाषा नायक एक बड़े चेहरे के रूप मे जिला पंचायत के अध्यक्ष बन सकती है।
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के पसंद से तय होगा जिला पंचायत अध्यक्ष का नाम?
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचयत का अध्यक्ष का निर्वाचन 5 मार्च को होना है और महज सप्ताह भर का समय बाकि है। ऐसे मे सभी की निगाहे प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी की तरफ है। जानकारो की माने तो वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत के अध्यक्ष के लिये अपनी पसंद का चयन कर सकते है। सूत्रो की माने तो जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनारक्षित यानि सामान्य होने के कारण से दावेदारो की संख्या काफी है किन्तु दावेदारी और रस्साकसी और लाबिंग के स्थान पर ओ.पी.चौधरी के पसंद को प्रदेश भाजपा के द्वारा मुहर लगाये जाने की खबरे छनकर सामने आ रही है। ऐसे मे ओ.पी.चौधरी वर्तमान मे दावेदारो में से किस दावेदार को जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर आसीन कराते है यह तो समय आने पर ही ज्ञात होगा। किन्तु अभी जिला पंचायत के अध्यक्ष के लिये इच्छुक सदस्य अपने लिये जमकर लाबिंग करने में लगे हुए है।