महतारी दुलार योजना भुपेश सरकार की संवेदनशील योजना- विलास सारथी
महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला, अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य विलास तिहारूराम सारथी ने प्रेस के माध्यम से कहा की वर्तमान प्रदेश सरकार के द्वारा सभी वर्गो के लिए कोई ना कोई महत्तवकांक्षी योजना लागु की गई है इस क्रम मंे महतारी दुलार योजना एक बेहद संवेदनशील कदम है। मिली जानकारी के अनुसार महतारी दुलार योजना के अंतर्गत कोरोना महामारी के दौरान माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खोने वाले 5747 बच्चों के खातों में सत्र 2021-22 में 4 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई तथा जिन अशासकीय विद्यालयों में ये बच्चे अध्ययनरत थे, उन्हें 5 करोड़ रुपये प्रतिपूर्ति शुल्क के रूप में दिया गया है। योजना के तहत 5576 बच्चों के खातों में सत्र 2022-23 में 4 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई तथा जिन अशासकीय विद्यालयों में ये बच्चे अध्ययनरत थे, उन्हें 4.65 करोड़ रूपये प्रतिपूर्ति शुल्क के रूप में दिया गया है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सत्र – 2021-22 एवं 2022-23 में कुल 1016 बच्चों को प्रवेश दिया गया है। इस सरकार के द्वारा प्रतिदिन किसी ना किसी महत्तवपुर्ण जनहित के विषयों पर फैसले लिए जाते हैं जिनका लाभ प्रदेश के जनता को हो रहा है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से कांग्रेस की कद्ावर नेत्री और जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी के द्वारा कही गई।