
“सरिया-बरमकेला” को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी भिड़ें, सोशल मिडिया पर चल रही है गर्माहट,
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले-सौतेला व्यवहार रहा तो सरकार के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे,
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी का पलटवार- कांग्रेस विकास विरोधी
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सरिया मे ताबड़तोड़ विकास और बरमकेला की उपेक्षा का मामला अब सिर्फ चर्चाओ तक सिमित नही रह गया है बल्कि यह मामला अब क्षेत्रवाद और राजनिति रूप से गर्म होते जा रहा है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा एक ज्ञापन कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को दिया गया जिसमे बरमकेला की उपेक्षा को दर्शाते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के कार्यक्रमो के बहिष्कार कर काले झंड़े दिखाने की जानकारी दिया है। इस पत्र को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मिडिया प्लेटफार्म मे शेयर कर वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी पर तंज कस दिया थोड़ी देर बाद वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने भी पलटवार कर दिया जिससे यह मामला सोशल मिडिया में गर्म हो गया है।
वही यह इस मामले की गूंज गांवो मे भी दिख रही है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला क्षेत्र में विकास को लेकर राजनीतिक शुरू हो गई है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद पटेल ने सारंगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बरमकेला क्षेत्र के साथ कथित सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस ज्ञापन को सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने कहा कि यदि सही व्यवहार रहा तो कांग्रेस कमेटी वित्त मंत्री के कार्यक्रमों
का बहिष्कार करेगी और काले झंडे दिखाने की चेतावनी भी दी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सरिया और बरमकेला में 50 बरस राज करने का मौका पाया। बघेल सरकार को भी 5 साल काम करने का मौका मिला। मुख्यमंत्री बघेल के 5 साल के मुख्यमंत्री काल में भी कोई विकास नहीं हुआ। न तो 100 बिस्तर वाला अस्पताल खुला और न ही रजिस्ट्री कार्यालय खोला गया। चौधरी ने स्पष्ट किया कि सरिया से बरमकेला का कोई कार्यालय शिफ्ट नहीं किया गया है। सरिया में नए कार्यालय खोले गए हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाया है। बरमकेला की उपेक्षा का आरोप लगाकर कांग्रेस ने दिया विरोध की चेतावनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ताराचंद पटेल ने ज्ञापन में कहा है कि बरमकेला क्षेत्र में जनहित में कार्य होने वाले कार्यालयों का खुलना आवश्यक है। लेकिन माननीय मंत्री महोदय के द्वारा बरमकेला के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए सभी कार्यालय अपने विधानसभा क्षेत्र सरिया में खोलने स्वीकृति दी जा रही है। जबकि बरमकेला के डोंगरीपाली कोठीखोल क्षेत्र के लोगों को सारंगढ़ और सरिया में कोई अंतर या फायदा नहीं होगा। सरिया में 100 बिस्तर अस्पताल, उप पंजीयक कार्यालय दोनों ही कार्य स्वीकृति दी जा चुकी
है, जबकि दोनों कार्यालय बरमकेला मुख्यालय में खोला जाना न्यायोचित है। जिसका कांग्रेस ने विरोध किया है। पूर्व सीएम भूपेश बोले- सौतेला व्यवहार रहा तो बहिष्कार करेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला के लोग शिकायत कर रहे हैं कि राज्य सरकार बरमकेला के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, बरमकेला ने चेतावनी दी है कि यदि यही व्यवहार रहा तो वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जाएगा और काले झंडे दिखाए जाएंगे। उम्मीद है सरकार ध्यान देगी" वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी का पलटवार वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जवाब दिया और लिखा कि आदरणीय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कांग्रेस को 50 साल तक सरिया में भी मौका मिला और बरमकेला मे भी मौका मिला। आपके मुख्यमंत्रित्व काल में भी 5 वर्षों का मौका मिला, मगर 100 बिस्तर अस्पताल न तो सरिया में खुला और न ही बरमकेला में खुला, रजिस्ट्री कार्यालय भी आप लोगों
ने न तो सरिया में खोला और न ही बरमकेला में। सरिया में कोई चीज बरमकेला का शिफ्ट नहीं किया गया है, बल्कि सब कुछ सरिया के लिये नया खोला गया है। ऐसे में विकास विरोधी कांग्रेस के पेट में दर्द ठीक नहीं"
आखिर मामला क्या है?
बरमकेला विकासखंड़ का बरमकेला और डोंगरीपाली क्षेत्र सारंगढ़ विधानसभा के अर्न्तगत आता है और सरिया क्षेत्र रायगढ़ विधानसभा के अर्न्तगत आता है। रायगढ़ विधानसभा से प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी विधायक है वही सारंगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक है। सत्ताधारी दल और वित्त मंत्री के विधायक होने से सरिया की हर मांग को पूरा कर दिया जा रहा है और बड़े-बड़े मांग यानि 100 बिस्तर हस्पताल, उपपंजीयक कार्यालय सहित बड़ी उपलब्धी सरिया में पूर्ण होते जा रही है और बरमकेला में सन्नाटा पसरा हुआ है। बरमकेला में उपपंजीयक कार्यालय की अर्से से मांग हो रही है किन्तु यह मांग तक की सिमित है। वही 100 बिस्तर हस्पताल बरमकेला की मांग है किन्तु दोनो ही मांग सरिया मे स्वीकृति की ओर है और बरमकेला के लिये कोई आवाज नही उठा पा रहा है। ऐसे मे बरमकेला के निवासी बरमकेला के उपेक्षा के लिये वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी को दोषी मान रहा है। वही सरिया मे विकास की गंगा के लिये सरिया क्षेत्र के निवासी ओ.पी.चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित कर माहौल को गर्म किये जा रहे है।
ब्लाक कांग्रेस का ज्ञापन में क्या लिखा है
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद पटेल के द्वारा दिया गया ज्ञापन मे लिखा है कि नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के बरमकेला विकासखण्ड मुख्यालय है जो भौगोलिक स्थिति से विकासखण्ड के मध्य में स्थित है। अतः जनहित में कार्य होने वाले कार्यालयों का खुलना आवश्यक है पंरतु माननीय मंत्री महोदय के द्वारा बरमकेला के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए सभी कार्यालय अपने विधानसभा क्षेत्र सरिया में खोलने स्वीकृति दी जा रहा है जबकि बरमकेला के डोंगरीपाली कोठीखोल क्षेत्र के लोगों को सारंगढ़ और सरिया में कोई अंतर या फायदा नहीं होगा, यथा सरिया में 100 बिस्तर अस्पताल की बात हो या उप पंजीयक कार्यालय की बात हो, दोनों ही कार्य स्वीकृति दी जा चुकी है, जबकि दोनों कार्यालय बरमकेला मुख्यालय में खोला जाना न्योयोचित है एवं अन्य विकास कार्य भी सिर्फ छ०ग० के रायगढ़ और जशपुर विधानसभा में ही स्वीकृत किये जा रहै है, जिसका हम कांग्रेस पार्टी विरोध करते है।
हम कांग्रेस पार्टी या बरमकेला क्षेत्र की जनता को सरिया में खोले जाने पर कोई आपत्ति नहीं है परंतु उपरोक्त दोनों ही कार्यालय सहित अनुविभागीय कार्यालय की स्वीकृति माननीय वित्त मंत्री महोदय तत्काल करें क्योंकि आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व से ही बरमकेला में अनुविभागीय अधीकारी (रा.) का लिंक कोर्ट सप्ताह में एक दिन गुरूवार को चलता आ रहा है, इसलिए बरमकेला क्षेत्रवासी अनुविभागीय कार्यालय की आवश्यकता महसुस कर रहे है अतः सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के बरमकेला में अनुविभागीय कार्यालय की मांग की जाती है, इसे तत्काल स्वीकृत किया जावेगा अन्यथा बरमकेला क्षेत्र की जनता बरमकेला क्षेत्र में होने वाले किसी भी शासकीय कार्यक्रम में माननीय वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए काला झण्डा दिखाया जावेगा।
https://youtube.com/shorts/Jh7wZSBlcHU?si=Bvi_AEGn86eva9XL
https://youtube.com/shorts/DQCL9XW6g0I?si=vq23SxfVwJYQU7zo
https://youtu.be/oKHweDBGPVE?si=jhwbudevLMUdOVCZ
https://youtu.be/5shQFsAaBQA?si=BEi6NiwJWhVuHVu1
https://youtu.be/uBzOIjSYOZI?si=EsJgErbYMvP9-gwX
https://youtu.be/1mONQNQqlj4?si=HaL3pG9lTqq5pXZ9