SARANGARH NEWS लंबे अर्से बाद सारंगढ़ पुलिस की मटका बाजार पर कार्यवाही, दो आरोपी भेजे गये जेल, सट्टा-पट्टी लेने वाला राहुल बंजारे के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध,
02 नग मोबाइल के साथ नगद 8240 /रूपये जप्त
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ के द्वारा अर्से बाद मटका बाजार पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही आरोपियो के बयान के आधार पर सट्टा-पट्टी लेने वाले राहुल बंजारे के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर लिया है। एसडीएम और तहसील कार्यालय के सामने खुलेआम सट्टा-पट्टी लिखने वाले दोनो आरोपियो से कुल 28 हजार रूपये के ज्यादा का सट्टा-पट्टी बरामद किया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के जुआ, सट्टा के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली व साइबर सेल की सयुंक्त टीम द्वारा सट्टा/जुआ पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध
बड़ी कार्यवाही की गई | थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के अपराध क्रमांक 34/2025 धारा- 6, 7 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 में आरोपी 01. रमन निषाद पिता स्वं. राजकुमार निषाद उम्र 21 वर्ष साकिन फुलझरियापारा सांरगढ थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ जिला सांरगढ – बिलाईगढ 02. राजेन्द्र निषाद पिता स्वं. कार्तिक राम निषाद उम्र 39 वर्ष साकिन रेंजरपारा सांरगढ सिटी कोतवाली सारंगढ़ जिला सांरगढ – बिलाईगढ के सम्बन्ध मे जरिये मुखबिर से सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल सारंगढ मुडा तालाब पार मंच के पास मोबाईल के मध्यम से सट्टा लिखते उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई तथा
आरोपी के कब्जे से 02 नग मोबाईल मे विभिन्न अंको मे सट्टा पट्टी लिखा हुआ 09 पेज, 02 नग पेपर पेड, पेन व नगदी रकम 8240/रू एवं जुमला किमती 28240/रू को मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया l आरोपियो ने अपने कथन में बताया कि सट्टा-पट्टी को उनके द्वारा राहुल बंजारे को दिया जाता है। जिसके कथननुसार सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनो आरोपियो के साथ राहुल बंजारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। हालांकि आज राहुल बंजारे को गिरफ्तार नही किया है। उक्त कार्यवाही में सारंगढ़ पुलिस व साइबर सेल की प्रमुख भूमिका रही।