
सारंगढ़ में 328 बोरी खाद जप्त, खाद-बीज व्यापार में सख्ती,
एसडीएम प्रखर चंद्राकर के नेतृत्व में छापेमारी, बड़ी मात्रा में अवैध खाद जब्त
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़़,
दिनांक 02.07.25 को जिले में किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद ,बीज , कीटनाशक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के आदेशानुसार एसडीएम सारंगढ़ श्री प्रखर चंद्राकर (IAS) के निर्देशानुसार/ उपस्थिति में राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त टीम द्वारा सारंगढ़ के उप तहसील के मल्दा अ , जशपुर क्षेत्र के विभिन्न खाद बीज विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया,
बिना अनुज्ञप्ति के खाद बीज विक्रय तथा बिना पोस आईडी के खाद भंडारण वितरण करते पाए जाने पर गीता ट्रेडर्स अंडोंला में 38.550 टन खाद जप्त किया गया तथा सियाराम ट्रेडर्स एवं कृषि सेवा केंद्र का 290 बोरी खाद जप्त किया गया, तथा साहू कृषि केंद्र को अनियमितता पाए जाने पर नोटिस दिया गया। निरीक्षण के दौरान कोसीर तहसीलदार के एल ध्रुव, उर्वरक निरीक्षक जे.पी.गुप्ता, जैनदास मानिकपुरी पटवारी, रूपेश यादव पटवारी, राजेश साहू पटवारी, मायाशंकर बीटीएम उपस्थित रहे।