
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद देवांगन 17 अप्रैल को करेगें पदभार ग्रहण
सारंगढ़ गिरीविलास पैलेस पहुंचे नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन
जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने मां समलेश्वरी के दर्शन कर टेका माथा
सारंगढ़ राज परिवार से भेंट कर लिया आशीर्वाद
17 अप्रैल को होगा पदभार ग्रहण एवं कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने आज वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ गिरी विलास पैलेस पहुंचकर राज परिवार से आत्मीय भेंट की। सारंगढ़ पहुंचते ही सारंगढ़ के हृदय स्थल गिरीविलास पैलेश में मां समलेश्वरी माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की तत्पश्चात महल में राज परिवार से सौजन्य भेंट किया बहुत ही सम्माननीय कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह, डॉ परिवेश मिश्रा जी से गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय मुलाकात कर आशीर्वाद लिया वही AICC कांग्रेस रिसर्च प्रकोष्ठ मेंबर कुलिशा मिश्रा जी से भेंट किया। मुलाकात में कांग्रेस संगठन की मजबूती और नव नियुक्ति के बाद एक नई दिशा में ऊर्जा के साथ कार्य करने की शैली पर मार्गदर्शन लिया। वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ परिवेश मिश्रा ने कम उम्र में बड़ी जवाबदारी मिलने और संगठन को नए सिरे से बूथ स्तर पर मजबूत करने की सलाह दी। जिला अध्यक्ष तारा देवांगन ने कांग्रेस के कार्यकर्ता से लेकर विधायक
तक सभी को एक मंच में एकता के साथ कार्य करने की दिशा और नए ऊर्जावान समय दायनी कार्यकर्ताओं को संगठन में विशेष महत्व देने,
सभी के कार्यों का आकलन तथा दिल्ली में हुई बैठक में खड़गे जी राहुल गांधी जी व कांग्रेस के नए नीति निर्देशन के तहत प्रदेश कांग्रेस के मार्गदर्शन में कार्य करने की बात कही। उनके साथ सारंगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि सूरज तिवारी, घनश्याम मनहर, संजय दुबे, गोल्डी नायक, नंद किशोर गोयल, गोपाल पांडेय, उग्रेस दुबे, रामलाल केशरवानी, राजकुमार जांगड़े, अजय बंजारे नपा विधायक प्रतिनिधि, विनोद भारद्वाज जिपं सदस्य, रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष, मितेंद्र यादव, राज कमल अग्रवाल, राकेश जाटवर, अभिषेक शर्मा, राहुल मैत्री तारकेश्वर तांडेल, प्रियांशु जांगड़े, आकाश पांडेय, गोलू ठाकुर, अमन, शुभम आदि कार्यकर्ता साथ रहे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने बताया कि 17 अप्रैल 2025 को दोपहर 3:00 बजे सारंगढ़ साहू धर्मशाला में नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष का "पदभार ग्रहण एवं कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन" का कार्यक्रम विधायक, पूर्व विधायक, नपा अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में संपन्न होगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा वही दूसरी ओर सारंगढ़ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने शहर अध्यक्ष पद और कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भेजे पत्र मे उन्होने लिखा है कि विगत 35 वर्षों से मेरे द्वारा कांग्रेस पार्टी का सेवा करने का अवसर मिला, जो मेरे जीवन का अनमोल अध्याय रहा। इस दौरान पार्टी ने मुझे संगठन एवं सत्ता में अनेक जिम्मेदारी दी जो निश्चित रूप से किसी आशीर्वाद से कम नहीं एवं पार्टी के प्रति हमेशा ऋणी एवं आभार है। वर्तमान में मैं सारंगढ़ शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद में हूँ। लेकिन व्यवसायिक एवं पारिवारिक कारणों से मैं पार्टी को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहा हूँ जिससे पार्टी को नुकसान हो रहा है। आज किसी कारण से मैं कांग्रेस के साथ इस सफर को सम्मानजनक विराम देने का निर्णय लेता हैं। अब मैं कांग्रेस की किसी भी भूमिका में शामिल नहीं रहूँगा। कृपया मेरा सारंगढ़ शहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने की कृपा करें।