
भारतीय जनता पार्टी बिलाईगढ़ के सक्रिय नेता गिरवर निराला ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश की भुपेश सरकार पर नक्सलवाद के नाम पर जमकर हल्ला बोला। युवा नेता ने कहा कि कांग्रेस के राज में राजनांदगांव से लेकर बस्तर तक वसुली का नक्सलवाद हावी है। प्रदेश में दहशत फैलाने और उगाही करने के लिए नक्सलियों ने राजनांदगांव से लेकर बस्तर तक उत्पात मचाया है। नवगठित मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले मंे माओवादियों ने अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए मदनवाड़ा सीता गांव क्षेत्र के वनवासियों द्वारा संग्राहित फंड से सुख रहे तेंदुपत्ता के गाडियों को एक ही रात में स्वाहा कर दिया। इस क्षेत्र में अलावा सीमावर्ती जिला कांकेर बस्तर में पंखाजुर एरिया और बस्तर में भी नक्सलियों ने तेंदुपत्ता को ही टारगेट किया है। जिसमें बाद भीतरी ईलाके में नक्सललियों को लेकर दहशत निर्मित हो गया है। एक ही रात में 15 जगहों पर सुख रहे तेंदुपत्ता के अग के हवाले होने से ठेकेदारों में भी डर का माहौल है। इस सरकार में जो नो हो वो कम है। लाखों रूपए के नुकसान के बाद भी नक्सलियों पर लगाम लगा पाने में यह सरकार पुरी तरह असफल है। जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है उक्त क्षेत्र के लोगों को आए दिन इसी प्रकार के दहशतगर्दी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान कांग्रेस सरकार सभी मोर्चो पर विफल हो चुकी है ऐसे में आने वाले चुनाव में जनता इन दुर्दिनों को भुलने वाली नही है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा के युवा नेता गिरवर निराला के द्वारा प्रेस के माध्यम से कही गई ।