
रिटायर्ड शिक्षक से 35 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले कियोस्क बैंक संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कियोस्क बैंक संचालक पिता-पुत्र के खिलाफ दर्ज किया गया अपराध
एएसआई के स्वर्गीय रिटायर्ड शिक्षक पिता के साथ किया गया धोखाधड़ी,
बिलाईगढ़ के पवनी क्षेत्र का है मामला
भादवि 409, 420, 467, 468, 471, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
पुलिस विभाग के रिटायर्ड एएसआई के स्वर्गीय पिता जो कि शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे उनसे 2016 से 2024 तक पवनी के कियोस्क बैंक संचालक इमरान खान व उसके पिता इब्राहिम खान द्वारा धोखाधडी कर बेईमानी पूर्वक एफ.डी. करने के नाम पर फर्जी कुट रचित बॉड पेपर तैयार कर कुल 35,67,100 रूपये का धोखाधडी किया गया है जिसकी शिकायत बिलाईगढ़ पुलिस से किया गया जहा जांच उपरांत ग्राम पवनी के कियोस्क बैंक संचालक इमरान खान व उसके पिता इब्राहिम खान के खिलाफ पुलिस ने भादवि 409, 420, 467, 468, 471, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुरन दास वैष्णव पिता श्री अनंद दास वैष्णव उम्र 62 वर्ष ग्राम पवनी थाना बिलाईगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.) का निवासी है उन्होने बताया
कि कैम्प पी.टी.एस. माना रायपुर में सउनि के पद से वर्ष 2024 में सेवा निवृत्त हुआ हूं। उसके पिता जी अनंद दास वैष्णव निवासी ग्राम पवनी शिक्षा विभाग से वर्ष 1992 में सेवा निवृत्त हुये थे जिनका पेंशन राशि बचत खाता क्रमांक भारतीय स्टैट बैंक शाखा बिलाईगढ में आता था, इमरान खान नामक ब्यक्ति जो कि भारतीय स्टैट बैंक की कियोस्क शाखा पवनी का संचालक था पिताजी अपने बैंक खाता से रकम निकालने हेतू गांव के इमरान खान के कियोस्क बैंक आफिस में जाकर रकम निकालता था पिताजी के काफी बुजुर्ग होने पर इमरान खान को बोलने पर कभी कभी पिताजी के पास घर आकर रकम निकालने संबंधी काम करता था बैंक वाले कभी कभी पिताजी के जिवित होने के संबंध में पंजीयन व के.वाई.सी. अपडेट कराने को बोलते थे जिसके संबंध में मेरा पिताजी उनके आफिस नही जा पाते थे तो इमरान खान घर आकर उनसे अंगुठा निशान लगवाकर उपरोक्त काम को करते थे इमरान खान के द्वारा ऑनलाईन, UPI, नगदी, ट्रांस्फर के द्वारा सन् 2016 से 2024 तक लगातार पिताजी के बैंक खाता से बिना जानकारी के बगैर व बिना सहमति के रकम आहरित कर स्वयं गबन कर लिया गया है। इसके अलावा उक्त ब्यक्ति द्वारा एफ.डी. खाता क्रमांक दिनांक 13.12.2018 को राशि 5,00,000 रूपये (पांच लाख रूपये) तथा एफ.डी. खाता क्रमांक दिनांक 06.05.2019 को राशि 2,00,000 रूपये (दो लाख रूपये) कुल 7,00,000 रूपये निकाल कर पिताजी को कुट रचित कर फर्जी बॉड पेपर तैयार कर पिताजी को दिया है
जिसे बैंक में जाकर चेक कराने पर उक्त रकम का पिताजी के नाम का एफ.डी. होना नही पाया गया है। इमरान खान द्वारा पिताजी का लाचारी का फायदा उठाकर उनसे कई दस्तावेजो में अंगुठा लगवाकर बैंक खाता से रकम आहरित कर अपने व अन्य लोगो के खाता में ट्रांस्फर कर देता था। जिसके संबंध में स्टेट बैंक बिलाईगढ के शाखा में जाकर पता किये तो पता चला कि इमरान खान पिताजी के पासबुक को केवाईसी अपडेट करने के बहाने से अपने पास रख कर उसमें दर्ज नामिनी व दर्ज मोबाईल नंबर हटाकर खाते में अन्य मोबाईल नंबर जोडा गया है जो हमारे घर के किसी सदस्य का नही है चुंकि पिताजी के संरक्षण में मेरा भांजा डिगम्बर दास वैष्णव रहता था जो पिता के वयोवृद्ध होने के कारण उनकी सेवा करता था वर्ष 2024 में उपरोक्त संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी भांजे को खाते के बैंक स्टैटमेंन्ट में कुल जमा धनराशि 80.48 रूपये दिखने पर हुई तथा उनके माध्यम से हमे घटना की जानकारी हुई। वर्ष 2024 में भांजा द्वारा उक्त घटना की जानकारी पिताजी को दिया गया जिससे पिताजी पेंशन की राशि प्राप्त न होने से सदमें के कारण मानसिक तनाव में रहने लगे थे और दिनांक 03.12.2024 में उनका स्वर्गवास हो गया। घटना के विषय में इमरान खान से पुछे जाने पर घटना को स्वीकार करते हुये लगभग 35,67,100 रूपये (पैतीस लाख सडसठ हजार एक सौ रूपये) से अधिक की राशि गबन राशि जल्द ही दे दुंगा कहकर मुझे आठ माह से गुमराह किया तथा इमरान खान के बारे में उसके पिता इब्राहिम खान से पुछने पर उसके बाहर होने की बात कहकर गुमराह किया गया। इस घटना में इमरान खान के साथ उनके पिता इब्राहिम खान भी संलिप्त है जिसको पुरा जानकारी बताने पर भी रकम देने के संबंध में टाल मटोल कर रहा है।
इमरान खान मेरे पिता के बैंक खाता से आहरित राशि से अपने पिता व स्वयं के नाम पर चार पहिया वाहन, महंगे मोबाईल एवं लेपटॉप तथा रायपुर, पलारी, कोरबा, बिलासपुर में चल अचल संपत्ति क्रय किया गया साथ ही ग्राम पवनी में नया घर एवं मेडिकल स्टोर खोला है जिसमें उसका छोटा भाई बैठता है। उक्त घटना में भारतीय स्टैट बैंक शाखा बिलाईगढ के ब्रांच मैनेजर से कई बार संपर्क करने पर बैंक मैनेजर भी हम लोगो का किसी प्रकार का कोई मदद नही करता था उनको शिकायत करने पर इमरान खान का बैंक खाता होल्ड कराकर टीम गठित कर जांच कराउंगा बोला था लेकिन आज तक उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है तथा मेरे पिताजी का भी बैंक खाता से शिकायत करने के 04 माह तक राशि का आहरण हुआ है। इमरान खान के कृत्य में उनका पिता इब्राहिम भी संलिप्त है जिसके नाम से प्रापर्टी खरीदा है इमरान खान पिताजी के बैंक खाता से अबतक 35,67,100 रूपये (पैतीस लाख सडसठ हजार एक सौ रूपये) धोखाधडी कर बेईमानी पूर्वक रकम निकाल कर अलग अलग खातो में ट्रांस्फर कर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी किये है। इमरान खान के द्वारा मेरे छोटे भाई श्री पारेश्वर दास वैष्णव से भी 10,00,000 रूपये (दस लाख रूपये) फर्जी एफ. डी. व 3,00,000 रूपये (तीन लाख रूपये) का कोटक लाईफ में इनवेस्ट कर फर्जी पालिसी दिया है साथ ही छोटी बहु श्रीमति हेमलता वैष्णव के खाता क्रमांक से भी इमरान खान द्वारा 2,53,000 रूपये (दो लाख त्रिपन हजार रूपये) से अधिक की राशि का ट्रांस्फर के माध्य से गबन किया गया है।
बिलाईगढ़ पुलिस नें ग्राम पवनी के कियोस्क बैंक संचालक इमरान खान व उसके पिता इब्राहिम खान के खिलाफ पुलिस ने भादवि 409, 420, 467, 468, 471, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।