
बिलाईगढ़ सीएमओ पर बड़ी गंभीर आरोप लगा है

सुशासन तिहार 2025 में प्रस्तुत आवेदन पर बिलाईगढ़ सीएमओ के द्वारा बिना कार्यवाही किए आवेदन को निराकृत करने के संबंध में प्रमुखता से प्रकाशित समाचार से बौखलाये सीएमओ ने आवेदक के ऊपर तान दिया झूठा कारण बताओ नोटिस जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ नगर पंचायत बिलाईगढ़, में इस समय बड़ा अजीबो गरीब मामला देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बिलाईगढ़ सुशासन तिहार 2025 में समाज सेवक अरुण ग्रेवाल के द्वारा जन सेवा की भावना से वार्ड क्र. 10 से संबंधित समस्याओं को लेकर सुशासन तिहार 2025 में आवेदन प्रस्तुत किया था
जिस पर सीएमओ ने व्यक्तिगत, मनगढ़त जवाब देते हुए आवेदन पर बिना कार्यवाही किए निराकृत कर दिया गया जिससे आवेदक क्षुब्ध होकर मीडिया के माध्यम से कार्यवाही का मांग किये थे। मीडिया में विवरण को प्रकाशित देखकर सीएमओ बौखला गए और बदला की भावना से शांति भंग करने एवं जानबूझकर बदनाम, अपमानित करने के इरादे से झूठा कारण बताओं नोटिस जारी कर लिखा है कि आपके द्वारा वार्ड क्रमांक 10 पर बिना सक्षम अनुमति के अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है

जबकि संबंधित आवेदक के द्वारा नगर के किसी भी वार्ड में कोई अवैध या वैध निर्माण नहीं किया जा रहा है। अरुण ग्रेवाल का कहना है कि सीएमओ के द्वारा इस प्रकार की शत्रुतापूर्ण कार्यवाही से ऐसा प्रतीत होता है कि कार्यालयीन दस्तावेजों में छेड़खानी, बिना सक्षम स्वीकृति के अद्यतन, एवं किसी व्यक्तियों के माध्यम से लेनदेन या अन्य किसी झूठे इल्जाम लगाकर सीएमओ के द्वारा मुझे फसाया जा सकता है क्योंकि ऑफिस के सारी फाइल एवं दस्तावेज उनके पास हैं। जिससे मैं और पूरे परिवार डर से भयभीत हैं कहीं अप्रिय घटना कारित करा ना दें करके।
तत् संबंध में अरुण ग्रेवाल के द्वारा थाना बिलाईगढ़ मे
सुशील चौधरी नगर पंचायत बिलाईगढ़ सीएमओ के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न का केस दर्ज करने की गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा की शासन प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है।




