
हाथियों का दल गोमर्डा अभ्यायरण से नीचे उतरकर पहुंचे बरमकेला के बड़े आमाकोनी, किसानो को पहुंचाया नुकसान
25 हाथियों का दल सांरगढ वन विभाग के माधोपाली-फर्सवानी के आसपास विचरण करने के बाद गोमर्डा अभ्यायरण बरमकेला के चांटीपाली सर्किल में पहुंचे और गोमर्डा अभ्यायरण से नीचे उतरकर मेन रोड पार कर गुरुवार को कटंगी डेम पर रहे।
साल्हेओना.
गुरुवार शाम होते ही हाथियों का दल कटंगी डेम से निकलकर बरमकेला के ग्राम झाबड पहुंच गए थे। वहां कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया । लेकिन आधी रात को हाथियों का दल बडे आमाकोनी आ धमके और स्कूल व छात्रावास परिसर में घुसकर तीन नारियल पेड़ को जड़ से उखाड़ फेंके. इतना ही नहीं आसपास के मैदानी इलाकों में घुमे। वही इसी गांव के नजदीक गांव जामजोरी में हाथियों ने टुकलाल यादव पिता भोगीलाल ग्राम जोमजोरी के धनिया फसल को रौंदकर नुकसान कर दिया। जबकि जामजोरी के ग्राम कोटवार दूरदेशी चौहान के घर पीछे बाड़ी में लगे साग – सब्जियों को खा कर दिए और केला पौधे को उखाड़ दिया गया है। हाथियों का दल सुबह होने तक यानि शुक्रवार सुबह को पुनः गोमर्डा अभ्यायरण के चांटीपाली सर्किल जंगल के तरफ लौट गए है और शाम होने पर फिर से जंगल से उतरकर गांवों में पहुंचने की अनुमान है। ऐसे में बड़े आमाकोनी पंचायत के आसपास के गांवों में हाथियों का दल आ जाने से ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल हाथियों के आ जाने से वन विभाग बरमकेला के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है और हाथियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

समूह से एक दंतैल बिछडा
26 हाथियों के समूह में दो दंतैल हाथी होने की जानकारी मिल रहा था और पिछले एक माह से हाथियों का समूह कभी गोमर्डा अभ्यायरण में कभी बरमकेला रेंज और कभी सारंगढ़ रेंज में इधर उधर घुम रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह एक दंतैल हाथी समूह से बिछड़ गया है। ऐसे में उक्त दंतैल कभी भी आक्रमक हो सकता है। वही अन्य हाथी अपने शावक हाथियों को साथ लेकर चल रहे हैं। इस वजह से हाथियों को छेडखानी अथवा किसी प्रकार उनके नजदीक जाने से रोकने की अपील की गई है। बावजूद इसके कि ग्रामीण उनके नजदीक जाने लगे है।

बिजली आपूर्ति बंद की जा रही, बढ़ गई परेशानी
ग्राम पंचायत बडे आमाकोनी के सरपंच हेमशंकर पटेल ने बताया कि हाथियों के आते ही उनके पंचायत क्षेत्र के गांवों में बिजली आपूर्ति शाम होते ही बंद कर दिया जा रहा है। जबकि उमस भरे गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। रात के अंधेरे में लोगों का डर दोगुना हो जा रहा है।
क्या कहते है डिप्टी रेंजर
किसानों के फसल को हाथियों से नुकसान हुआ है। जिसका आंकलन कर प्रकरण बनाने की कार्रवाई की जा रही है। दो दिनों से हाथियों के मूवमेंट की जानकारी लेकर ग्रामीणों को सचेत भी किया जा रहा है।
अर्जुन लाल मेहर, डिप्टी रेंजर
विश्वासपुर-मारोदरहा बीट, बरमकेला