
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल के बड़े भाई ने दामोदर दुबे को जिताने, किया आह्वान
सारंगढ़ टाईम्स ब्रेकिंग…
नगर पंचायत चुनाव के 3 दिन पहले आज बिलाईगढ़ में गौरीशंकर अग्रवाल जी के बड़े भाई श्याम सुंदर अग्रवाल जी, जो पहले बिलाईगढ़ मे ही रहते थे उन्होंने आज बिलाईगढ़ प्रवास के दौरान गिलास छाप में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दामोदर दूबे के पक्ष में रैली निकाली। मिली जानकारी ने अनुसार उन्होंने माता समलाई दाई के मंदिर से आशीर्वाद लेके दामोदर दुबे जी को जिताने का आह्वान किया तथा मंदिर के विकास के लिए 500000 रु का अनुदान दिया।
गौरतलब है की श्याम सुन्दर अग्रवाल जी पहले बिलाइगढ़ में ही निवास करते थे और उनका अच्छा खासा जानाधार इस क्षेत्र में है, क्षेत्र में हजारों लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं।
लोकप्रिय व वरिष्ठ चेहरे के द्वारा दामोदर दुबे के पक्ष में रैली करने से बिलाईगढ़ में राजनितिक गहमागहमी बढ़ती जा रही है।
मंदिर समिति ने किया आभार ज्ञापित
*सादर आभार*
आज माँ समलाई के दरबार मे हमारे लाडले *श्यामा भैया* द्वारा समलाई मंदिर में तोरण द्वार के लिए *पांच लाख* रुपये का दान दिया गया जिसके लिए समलाई मंदिर समिति हृदय से आभारी है