
बैठक में लगातार चौथी बार अनुपस्थित रहने वाले नगर पालिका सीएमओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित!
राजेश पांड़े है नगर पालिका सारंगढ़ के सीएमओ,
नगर पालिका के पार्षदो ने किया निंदा प्रस्ताव पारित,
सामान्य सभा के बैठक में फिर नदारद रहे सीएमओ
सीएमओ को प्रभार तक किसी को नही देते?
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
नगर पालिका सारंगढ़ में आज दोपहर 3.30 बजे सामान्य सभा का आयोजन किया गया था किन्तु सभी पार्षदो और अन्य अधिकारी-कर्मचारियो की उपस्थिति होने के बाद भी सीएमओ बैठक से नदारद रहे। जिससे नाराज पार्षदो ने नगर पालिका सीएमओ राजेश पांड़े के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया और सीएमओ पर कार्यवाही के लिये पत्रचार करने की बात कही। बताया जा रहा है कि सामान्य सभा की लगातार यह चौथी बैठक जिसमे सीएमओ राजेश पांड़े अकारण अनुपस्थित हो जाते है। विशेष बात यह है कि बैठक के लिये किसी भी जिम्मेदार सरकारी अधिकारी-कर्मचारी को प्रभारी तक नही बनाते है और मौखिक रूप से बैठक आयोजित करने का निर्देश देकर सीएमओ गायब हो जाते है।
दरअसल सारंगढ़ नगर पालिका के सीएमओ राजेश पांड़े इन दिनो बैठक तथा शहर विकास से संदर्भ के चर्चाओ से दूर रहकर अपने सेवानिवृत्ति का समय को काट रहे है। जिसका परिणाम यह है कि सामान्य सभा का लगातार यह चौथा बैठक था जिसमे सीएमओ राजेश पांड़े नदारद रहे। बताया जाता है कि महत्वपूर्ण एजेंड़ा और शहर विकास से संबंधित कई निर्णय इस बैठक में होने थे किन्तु सीएमओ के नदारद रहने पर कोई विशेष निर्णय नही हो
पाया। बैठक में पार्षदो ने जानकारी मांगा कि सीएमओ की अनुपस्थिति में किनको सीएमओ का चार्ज दिया है उस पत्र की जानकारी दिया जाये और बैठक को संपन्न किया जाये। किन्तु उपस्थित उपयंत्री और अन्य कर्मचारियो ने बताया कि किसी को भी प्रभार नही दिया गया है। मौखिक रूप से सामान्य सभा संपन्न कराने का दायित्व दिया गया है। जिससे बैठक में उपस्थित पार्षदगण आक्रोशित हो गये और सामान्य सभा के बैठक में ही सीएमओ राजेश पांड़े के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर कार्यवाही के लिये उच्च कार्यालय प्रेषित करने का निर्णय
लिया।
बैठक का नाम आते ही सीएमओ के स्वास्थगत परेशानी शुरू?
बताया जा रहा है कि सामान्य सभा की बैठक का नाम आते है सीएमओ राजेश पांड़े का स्वास्थ खराब हो जाता है। दरअसल शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था सहित पूर्ण रूप बदहाली व्यवस्था को लेकर सीएमओ राजेश पांड़े बैठक में पार्षदो के सवालो का सामना करने मे समक्ष नही दिख रहे है जिसके कारण से सामान्य सभा का बैठक का नाम सुनते ही उनको बुखार आ जाता है तथा निजी क्लिनिक में ईलाज का बहाना बनाकर बैठक से नदारद रहते है। सीएमओ की इस मनमानी के कारण से सारंगढ़ नगर के विकास को लेकर सामान्य सभा में कोई विशेष चर्चा नही हो पाती तथा सीएमओ के कारण से शहर विकास बाधित हो रहा है।
क्या था आज के बैठक का एजेंड़ा
आज आयोजित बैठक में कई बिन्दु पर चर्चा होनी थी तथा कई निर्णय लिये जाने थे। जिसमें मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में वर्ष 2025-26 के लिए निकाय में प्लेसमेंट श्रमिक प्रदाय हेतु निविदा जारी करने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के संबंध में विचार एवं निर्णय था वही वार्षिक दर आमंत्रण सूचना के तहत् वर्ष 2025-26 हेतु जलप्रदाय सामग्री / बोरिंग सामग्री / स्वच्छता सामग्री / सबमर्सिबल मोटर पंप मरम्मत / केलिथ नशीन / ओव्हर हेड पानी टंकी सफाई एवं 1.50 लाख तक विभिन्न निर्माण कार्य (जोनल वर्क) की निविदा जारी करने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के संबंध में विचार एवं निर्णय था। साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 के अनुमानित आय व्ययक तथा वित्त वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित आय व्ययक पत्रक (बजट) की
स्वीकृति के संबंध में विचार एवं निर्णय एवं पशु पंजीयन शुल्क वसूली ठेका वर्ष 2025-26 में प्राप्त उच्चतम नीलामी बोली की स्वीकृति के संबंध में विचार एवं निर्णय लिया जाना था। इसी प्रकार से अस्थायी दखल शुल्क वसूली ठेका वर्ष 2025-26 में प्राप्त उच्चतम नीलामी बोली की स्वीकृति के संबंध में विचार एवं निर्णय तथा मिशन क्लीन सिटी (MCC) 2.0 के अन्तर्गत निकाय क्षेत्रान्तर्गत डोर-टू-डोर कलेक्शन एवं सेग्रीगेशन कार्य में कार्यरत एवं स्व सहायता समूहों के सदस्यों की निरंतरता के संबंध में विचार एवं निर्णय लिया जाना था। वही पी.आई.सी. की बैठक दिनांक 13.09.2024, 30.12.2024 एवं 27.03.2025 में लिए गए निर्णयों की अनुमोदन तथा पुष्टि के संबंध में विचार एवं निर्णय व राष्ट्रीय परिवार सहायता के प्राप्त आवेदनों के संबंध में विचार एवं निर्णय के साथ-साथ जाति प्रमाण पत्र के प्राप्त आवेदनों के संबंध में विचार एवं निर्णय लिया जाना था।