जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सावधान : सारंगढ़ कलेक्ट्रेट के पास सड़क क्रासिंग बना ब्लैक स्पाट, हर दिन हो रही है दुर्घटना

सावधान : सारंगढ़ कलेक्ट्रेट के पास सड़क क्रासिंग बना ब्लैक स्पाट, हर दिन हो रही है दुर्घटना


सड़क क्रासिंग पर आये दिन हो रही है दुर्घटना को रोकने प्रशासन उदासीन,
गौरवपथ के बीच मे पड़ता है दैनिक सब्जी बाजार और कलेक्ट्रेट क्रासिंग,
गौरवपथ पर तेज गति से आने वाला वाहन हो रहे है दुर्घटना का शिकार,
सारंगढ़,
सारंगढ़ के सबसे बड़ा ब्लैक स्पाट बना कलेक्ट्रेट क्रासिंग में दुपहिया वाहनधारी आये दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। ब्लैक स्पाट को चिन्हित कर यहा पर उचित व्यवस्था करने के लिये समय ना तो नगर पालिका के पास है और ना ही पुलिस प्रशासन के पास है। किसी दिन सड़क दुर्घटना में किसी की जान जायेगी उसके बाद ही प्रशासन शायद होश में आयेगा। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि यहा पर आये दिन बाईको की दुर्घटना हो रही है। रविवार को भी बाईक की जबरदस्त टक्कर मे एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के कलेक्ट्रेट के पास का क्रासिंग इन दिनो बाईक सवारो के लिये बड़ी समस्या दायक चौराहा बन गया है। यहा पर दो तरफ की सड़क दिखती है तथा शेष दो तरफ की सड़क नही दिखती है। बातचीत में भले ही इसे चौराहा बोल दिया जा रहा है किन्तु सिवाये सड़क क्रासिंग के यह और कुछ भी नही है। बताया जा रहा है कि यहा पर का गौरवपथ मे डिवाईडर है। एक तरफ बिलासपुर रोड़ से सारंगढ़ आने वाले और दूसरी ओर सारंगढ़ से बिलासपुर रोड़ जाने वाले इस रोड़ का उपयोग करते है। वही तीसरे तरफ से कलेक्ट्रेट से आने वाले और चौथे ओर दैनिक सब्जी बाजार से निकलने वाला रोड़ है। ऐसे में सड़क की यह क्रासिंग कन्फ्यूजन पैदा कर रही है। जिसके कारण से आये दिन यहा पर दुर्घटना हो रही है। प्रत्यक्षदर्शियो और वहा पर व्यवसाय कर रहे व्यापारियो के अनुसार शायद की कोई दिन होगा जिस दिन यहा पर बाईक वालो के बीच दुर्घटना ना हुई हो। बताया जा रहा है कि गौरवपथ में सारंगढ़ से जाने वाली वाहनो की स्पीड सामान्य रोड़ के नाम पर थोड़ी तेज रहती है किन्तु कलेक्ट्रेट की ओर से आने वाली वाहन जो कि एसडीएम कार्यालय की ओर सीधा जाती है वह इस रोड़ से दिखती नही है और बड़ी दुर्घटना रूपी टक्कर की संभावना बन जाती है। वही दूसरी ओर दैनिक बाजार से निकलने वाले वाहन भी इस रोड़ पर क्रासिंग करना चाहते है तो उन्के गौरवपथ पर आने वाले वाहन नही दिखते है इस कारण से आये दिन यहा पर दुर्घटना हो रही है। किन्तु इस दुर्घटनाओ को लेकर नगर पालिका सारंगढ़ को कोई मतलब है और ना ही पुलिस प्रशासन यहा पर कोई व्यवस्था कर रहा है।

रविवार को भी एक दुपहिया वाहन मे सवार युवक-युवती स्पीड़ से बाईक से जा रहे थे किन्तु अंधे मोड़ पर सड़क क्रासिंग करने वाला दुपहिया वाहन देखकर हड़बड़ा गये और टक्कर के बाद वाहन सड़क पर गिर गया और काफी दूर पर फिसलते चले गये। इस दुर्घटना में युवक के हाथ का ऊंगली कट गया। प्रत्यदर्शियो की माने तो यहा पर यातायात के लिये कोई सुचारू व्यवस्था बनाना होगा तथा डायरेक्ट सड़क क्रासिंग को अगले क्रासिंग से जोड़कर स्पीड पर काबू करना होगा। वही डायरेक्टर क्रास होने वाली इस सड़क के दूसरी ओर से भी आने वाली वाहनो को आगे से डायवर्ट करना होगा अन्यथा हर दिन दुर्घटना इस सड़क की शोभा बढ़ायेगा।
बैडोल स्पीड ब्रेकर से गिर रहे है वाहनधारी?
सारंगढ़ के इस कलेक्ट्रेट के पास दुर्घटना को रोकने के लिये बिलासपुर रोड़ की ओर से सारंगढ़ जाने वाली रोड़ पर एक स्पीड ब्रेकर बनाया गया है। इस स्पीड ब्रेकर को बैडोल बना दिया गया है। साथ ही सीसी रोड़ के ही कलर मे होने के कारण से अचानक से ही यह दिख रहा है। इसके अलावा इसके आसपास रेती और अन्य निमार्ण साम्रगी होने से यह दुर्घटना का कारण बन रहा है। इस बैडोल स्पीड ब्रेकर के स्थान पर चार-पांच छोटे स्पीड़ ब्रेकर का निमार्ण किये जाने से वाहन और स्पीड दोनो पर नियंत्रण रहेगा। किन्तु प्रशासन इस बिन्दु पर भी कोई ध्यान नही दे रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button