वर्तमान में सारंगढ़ अंचल के सैकड़ों खम्भे की लाइट्स बिगड़ी हुई है लेकिन वर्तमान नगर पालिका परिषद के द्वारा इस विषय पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है ना ही लाइटों को सुधारा जा रहा है और ना ही नया लगाया जा रहा है इसके कारण सारंगढ़ अंचल के आमजन बेहद त्रस्त है और हलाकान व परेशान हैँ। हद तो तब हो गई है जब सारंगढ़ अंचल के सबसे महत्वपूर्ण चौक चौराहे जिसे जय स्तंभ चौक कहा जाता है उक्त स्थल में भी पूरी तरह से अंधेरा छाया हुआ है इसे नगर पालिका परिषद की लापरवाही कहें यह जनप्रतिनिधियों की उदासीनता। नगर पालिका परिषद की लापरवाही के कारण पूरा सारंगढ़ अंचल हैरान व परेशान है। सारंगढ़ नगर पालिका के क्षेत्र में आने वाले वह 23 गांव जो कभी ग्राम पंचायतों का हिस्सा हुआ करते थे वर्तमान में नगर पालिका परिषद का हिस्सा है उन क्षेत्रों में स्थिति और भी ज्यादा बद से बदतर हो चुकी है उन क्षेत्रों में जाकर देखने से पता चलता है कि उन क्षेत्रों में और भी अंधेरा है सैकड़ों लाइट नहीं जल रही है सैकड़ों खंभे खराब पड़े हैं लेकिन नगर पालिका परिषद को इस विषय पर किसी भी प्रकार की गंभीरता नहीं है इस खबर के साथ जो वीडियो है वह किसी दूरदराज का वीडियो नहीं बल्कि सारंगढ़ का हृदय स्थल जयस्तंभ चौक का वीडियो है उक्त स्थल के वीडियो से आप समझ सकते हैं कि जब सारंगढ़ के मुख्य हृदय स्थल में यह स्थिति है तो अन्य स्थानों पर क्या हाल होगा।
Related Articles
सरसीवां में तनातनी की स्थिति से माहौल हो रहा है लगातार खराब, पुलिस थाना परिसर में ही मारपीट का आरोप? दो दिन में गाली-गलौच और मारपीट के तीन एफआईआर दर्ज, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट नही? धमकी-चमकी, गाली-गलौच और मारपीट हो गया है आमबात? कुछ मामलो को लेकर लगातार गर्म है सरसीवां का माहौल, कभी भी घट सकती है बड़ी घटना,
22 hours ago