भुपेश सरकार में हर छोटी जरूरतों पर दिया जाता है ध्यान- सीता चिंता पटेल
जिला पंचायत के योजना समिति, संचार समिति, कृषि समिति एवं स्वच्छता समिति सदस्य व कांग्रेस की ऊर्जावान नेत्री श्रीमती सीता चिंता पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में माननीय भुपेश जी की सरकार है जो अपने प्रदेश के हर छोटी बडी जरूरतों के बारे में भी ध्यान देता है। इसी कडी में स्कूल शिक्षा विभाग के बाद अब श्रम विभाग भी निर्माण श्रमिकों के बच्चों को स्कूल ड्रेस के साथ पुस्तक कॉपी खरीदने के लिए आर्थिक मदद देगा। इसके तहत पहली से आठवीं तक के बच्चों को 1 हजार रुपए और कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को 2 हजार रुपए दिए जाएंगे। श्रम विभाग यह मदद छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण मंडल के जरिए देगा। इस योजना का लाभ साल में एक बार ही मिलेगा। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के प्रथम दो बच्चों को ही इसका लाभ मिल सकेगा। इस सहायता राशि के जरिए बच्चे शिक्षा सहायक सामग्री जैसे-गणवेश एवं लेखन सामग्री की खरीदी अपनी सुविधा अनुसार कर सकेंगे। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि पुरे साढे चार साल के कार्यकाल को देखा जाए तो प्रत्येक वर्ग के बारे में अगर कोई सकारात्मक सोंच रखता है तो वह प्रदेश की भुपेश सरकार है। आगामी चुनाव में इन सभी सकारात्मक कार्यो का असर देखने को मिलेगा। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से कांग्रेस नेत्री और जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता चिंता पटेल के द्वारा कही गई।