
कलेक्टर धर्मेश साहू ने डिजिटल क्राप सर्वे में लापरवाही करने पर तीन पटवारी को किया निलंबित,
9 पटवारियो को दिया शो-कॉज नोटिस
लापरवाह पटवारियो मे मचा हड़कंप,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के कलेक्टर धर्मेश साहू ने शासन की महत्वपूर्ण योजना एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत डिजिटल कॉप सर्वे में लापरवाही बरतने वाले तीन पटवारियो को निलंबित कर दिया। वही 9 पटवारियो के कार्यो को संतोषजनक नही पाये जाने पर उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निलंबित किये गये पटवारियो में विरेन्द्र सिंह राजपूत- पटवारी हल्का नंबर- 16, ऋषि सिन्हा- पटवारी हल्का नंबर-49 और राबिन्स भाराद्धाज – पटवारी हल्का नंबर-40 शामिल है। कलेक्टर की इस कड़ी कार्यवाही से लापरवाही शासकीय सेवको के बीच हड़कंप मच गया है।
दरअसल एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत डिजिटल कॉप सर्वे को 31 मार्च तक पूर्ण करना था किन्तु सारंगढ़ तहसील के कई पटवारियो ने एक भी गांव में सर्वेयरो के माध्यम से कराये जाने वाले इस कार्य मे रूचि ही नही लिया। जिसके बाद कलेक्टर ने कल ही टी.एल.बैठक में नारजगी जाहिर किया था और आज तीन पटवारियो को निलंबित कर दिया साथ ही 9 पटवारियो को कलेक्टर ने शो-कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनो मे और कुछ पटवारियो पर निलंबन की कार्यवाही हो सकती है। बताया जा रहा है कि निलंबित किये गये पटवारी राबिन्स भारद्वाज, प०ह०नं० 40 नें उनके प्रभार के ग्रामों में आज दिनांक की स्थिति में कुल 1667 खसरों में से 304 खसरे का ही सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो पाया है। जिसके कारण से उनको निलंबित किया गया। वही ऋषि सिन्हा, प०ह०नं० 49 ने उनके प्रभार के ग्रामों में कुल 2664 खसरों में से केवल 174 खसरों का सर्वेक्षण पूर्ण हो पाया है तथा किसी भी सर्वेक्षित खसरे का अनुमोदन नहीं किया गया है, जिससे जिले की प्रगति प्रभावित हो रही है। साथ ही विरेन्द्र सिंह राजपूत प०ह०नं० 16 नें उनके प्रभार के ग्राम में आज दिनांक की स्थिति में कुल 799 खसरों में से 390 खसरे का ही सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो पाया है तथा किसी भी सर्वेक्षित खसरे का अनुमोदन नहीं किया गया है। जिसके कारण से तीनो को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।
9 पटवारियो को शो कॉज नोटिस
कलेक्टर धर्मेश साहू ने सारंगढ़ तहसील के 9 पटवारियो को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। जारी शो कॉज नोटिस मे लिखा है कि शासन की महत्वपूर्ण योजना एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत डिजिटल कॉप सर्वे किया जा रहा है तथा 31 मार्च तक पूर्ण करने निर्देशित किया गया है। किन्तु सर्वेक्षण का कार्य संतोषजनक नहीं है। शासन की महत्वपूर्ण योजना में 9 पटवारियो के द्वारा रूचि नहीं लिये जाने से जिले की प्रगति प्रभावित हो रही है। कारण बताओ नोटिस प्राप्त करने वाले पटवारियो में चंद्रशेखर खडिया प.ह.नं.33 और 35, सुश्री डेजी रात्रे प.ह.नं.12, गीता प्रसाद जांगड़े, प.ह.नं.6 और 36, कृष्ण कुमार साहू, प.ह.नं. 60, मनोज अनंत, प.ह.नं.21 और 26, मुकेश कुमार जोल्हे, प.ह.नं.45,प्रांजल स्वर्णकार, प.ह.नं.7 और 24, राजेश साहू, प.ह.नं.10 और 11 और सुरेश कुमार निराला, प.ह.नं.55 शामिल है।