
सरसीवां मे तेज़ रफ़्तार और ओवरलोडिंग से बांस से लदा मसदा पलटा, बड़ा हादसा टला!
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सरसींवा थाना से करीब 7 किलोमीटर दूर भटगांव रोड पर सेमरिया नाला के खतरनाक मोड़ पर एक बड़ा हादसा हुआ। वेस्ट बंगाल से बांस-बल्ली लेकर भाटापारा जा रहा तेज़ रफ़्तार मसदा ट्रक (WP29 5829) अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सामने से आ रही पशु आहार से लदी ट्रक (JH02 AN 1601) भी इसकी चपेट में आ गई। हादसे के कारण सड़क पर जाम लग गया और यातायात बाधित हो गया। हालांकि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह प्रशासन की घोर लापरवाही को उजागर करता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मसदा ट्रक तेज़ रफ्तार में था और ओवरलोड था, जिससे संतुलन बिगड़ गया। जैसे ही ड्राइवर सुभाष महतो ने सामने से आती ट्रक को देखा, उसने तेज़ ब्रेक लगाया, लेकिन भारी लोड के कारण ट्रक सीधा सड़क पर पलट गया। दूसरी ट्रक के ड्राइवर दीपक सिंह ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी पलटी हुई ट्रक से टकरा गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के लिए मसदा ट्रक का ड्राइवर पूरी तरह जिम्मेदार था। ट्रक तेज़ रफ़्तार में था, जबकि इस मोड़ पर धीमी गति जरूरी थी। ड्राइवर ने सही समय पर गति नियंत्रित नहीं की, जिससे यह हादसा हुआ। लगातार बढ़ रहीं दुर्घटनाएँ, प्रशासन बेखबर!
सरसींवा-भटगांव रोड पर आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं, लेकिन प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा। कुछ दिन पहले भिनोदा में भी दो ट्रकों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था। ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कोई नियंत्रण नहीं। अल्कोहल टेस्ट और ट्रकों की नियमित जांच नहीं हो रही।