
न्यायधानी में चना- मुर्रा बेचने वाली के घर से एक लाख चोरी…

बिलासपुर। चांटीडीह इलाके में सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सरकंडा पुलिस के अनुसार चांटीडीह निवासी इतवारा बाई पति राजेंद्र यादव 60 वर्ष चना-मुर्रा बेचने का काम करती है.
वह 15 जनवरी को सुबह 7 बजे घर में ताला लगाकर चना-मुर्रा बेचने चली गई. इसी दौरान सूने मकान के ताला व कुंड़ी को तोड़कर कोई घर में घुसा और 1 लाख 15 हजार रूपए व पांच चूड़ी चोरी कर ले गया.
इस मामले में सरकंडा पुलिस ने पतासाजी शुरू की. संदेह के आधार पर हरिशचंद्र देवांगन उर्फ हरि 32 वर्ष, बलौदा जिला जांजगीर-चांपा हाल मुकाम नंदेश्वर मंदिर के पास चांटीडीह को पकड़ा और पूछताछ की गई. जिसमें उसने चोरी करना कबूल किया. और उसके पास से चोरी की पूरी रकम व चूड़ी जब्त की गई. सरकंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.



