
परसकोल पहुंची सुश्री पूर्णिमा मनहर
जनता का मिल रहा आशीर्वाद
सारंगढ़.
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी सुश्री पूर्णिमा मनहर ने अपने क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया। जनसंपर्क के दौरान पूर्णिमा मनहर ने परसकोल गांव में सघन व डोर टू डोर लोगों से मुलाकात की। परसकोल ग्राम में लोगों ने पूर्णिमा मनहर को खूब आशीर्वाद दिया। अपने जनसंपर्क के दौरान जनता को संबोधित करते हुए पूर्णिमा मनहर ने कहा कि क्षेत्र की बेटी बनकर मैं क्षेत्र वासियों की सेवा करना चाहती हूं एक बार आप सभी मुझे आशीर्वाद देकर जिला पंचायत भेजने की कृपा करें। पूर्णिमा मनहर ने आगे कहा कि आप सभी के सुख-दुख में सदैव सभी के साथ खड़ी रहूंगी।
जनसमर्थन मिल रहा अपार
भाजपा नेत्री पूर्णिमा मनहर अपने जिला पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जिस आत्मिक भाव के साथ व जिस समर्पण भाव के साथ लोगों से आशीर्वाद मांग रही है उससे क्षेत्र की जनता काफी प्रभावित है। पूर्णिमा मनहर के साथ लगातार भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्रियां व वरिष्ठ नेतागण भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है।