
छात्रावास अधीक्षक अमित पटेल की सड़क दुर्घटना में मौत, सारंगढ के भेड़वन गांव के निवासी थे अमित पटेल,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
प्रीमैट्रिक बालक छात्रावास बोंदा में पदस्थ अधीक्षक अमित पटेल का बीती रात को बरमकेला से वापसी के दौरान मौहापाली मोड़ के पास बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना की जैसे ही खबर मिली आदिवासी विकास विभाग में कार्यरत क्षेत्र के कर्मचारियों में शोक की लहर व्याप्त है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रावास अधीक्षक अमित पटेल पिता बीरेंद्र कुमार उम्र 35 वर्ष साकिन भेडवन थाना सारंगढ़ का पद स्थापना ग्राम बार के प्रीमैट्रिक बालक छात्रावास में नवम्बर 2015 से किया गया। अक्टूबर 2025 से ग्राम बोंदा के प्रीमैट्रिक बालक छात्रावास में अतिरिक्त प्रभार का दायित्व मिला था। मंगलवार को विभागीय कार्य के सिलसिले में बरमकेला गया हुआ था। रात को वापसी अपनी नई बाइक से आ रहा था
जैसे ही मौहापाली मोड़ क्रास कर आगे बढ़ रहा था कि उसका बाइक अनियंत्रित हो गया और वह सड़क से नीचे खेत तरफ फेंका गया। सिर के बल गिरने से गंभीर चोट लगा हुआ था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 को दी। ऐसे में रात 9.45 बजे पुलिस पहुंची और अधीक्षक अमित पटेल को गंभीर अवस्था में तत्काल उठाकर बरमकेला अस्पताल पहुंचे। डाक्टरों ने अधीक्षक अमित पटेल को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है

कि अधीक्षक अमित पटेल के सिर को काफी अधिक चोट लगा था। बुधवार सुबह पीएम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। वही बरमकेला पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर केस डायरी को सरिया थाना भेजने की तैयारी कर रही है। दूसरी तरफ इस हादसे की जैसे ही खबर आसपास के छात्रावास अधीक्षकों व कर्मचारियों को लगा सभी बरमकेला अस्पताल पहुंचे थे। छात्रावास अधीक्षक अमित पटेल की असामयिक मौत से गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
सड़क में लगे माइलेज स्टोन उखड़ गया था
बरमकेला – कटंगपाली मुख्य मार्ग पर जिस जगह पर अधीक्षक अमित पटेल की मौत हुई है उस जगह की सड़क किनारे लगा माइलेज स्टोन उखड़ कर फेंका गया है। सड़क पर बाइक की रगडाने की चिन्ह दिख रहे हैं। ऐसे में बाइक की गति अधिक रही होगी और अचानक बाइक अनियंत्रित हो जाने से माइलेज स्टोन से
टकरा गया होगा। फिलहाल पुलिस की जांच के बाद अन्य तथ्यों का खुलासा हो सकता है।



