
नारायण पिंटु साहु ने किया डोमाडिह में जन सम्पर्क
सारंगढ़ टाईम्स.
जनपद क्षेत्र क्रमांक 17 से युवा नेता नारायण पिंटु साहु ने जन सम्पर्क कर जनता से आर्शीवाद मांगा। डोमाडिह में युवाओं से मुलाकात कर के क्षेत्र के विकास के बारे में चर्चा परिचर्चा भी की। युवाओं से मुलाकात के दौरान नारायण पिंटु साहु ने सभी वोट रूपी सहयोग देने का आग्रह किया और कहा कि सभी युवा साथियों को साथ लेकर क्षेत्र विकास का कार्य संपादित करेंगे। नारायण साहु ने डोर टु डोर और बिना किसी तामझाम के जनता से आज अपने लिए वोट मांगा। पिंटु साहु का सरलता के साथ पैर छुकर वोट मांगने का तरीका क्षेत्र वासियों को काफी रास आ रहा है।