राज्य

रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा  महाकुंभ की भीड़ के चलते भगदड़ मचने से 18 की मौत हो गई है. मरने वाले में 9 महिलाएं, 4 पुरूष और 5 बच्चे शामिल हैं.

रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा  महाकुंभ की भीड़ के चलते भगदड़ मचने से 18 की मौत हो गई है. मरने वाले में 9 महिलाएं, 4 पुरूष और 5 बच्चे शामिल हैं.

रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा  महाकुंभ की भीड़ के चलते भगदड़ मचने से 18 की मौत हो गई है. मरने वाले में 9 महिलाएं, 4 पुरूष और 5 बच्चे शामिल हैं.

 

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है. यहां महाकुंभ की भीड़ के चलते भगदड़ मचने से 18 की मौत हो गई है. मरने वाले में 9 महिलाएं, 4 पुरूष और 5 बच्चे शामिल हैं. इसमें सबसे ज्यादा बिहार के 9, दिल्ली के 8 और हरियाणा के एक शख्स की मौत हुई है. हादसे में करीब 25 लोग घायल हैं जिनका एलण्नजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है. शनिवार रात करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि भीड़ ऐसी थी कि लोगों का सांस ले पाना तक दूभर था. कई लोगों पैनिक होने लगे. सफोकेशन से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं ये बात भी सामने आ रही है कि एक नई ट्रेन के अनाउंसमेंट से ये भगदड़ मची. मौके पर हालात काफी  नाजुक है. घायलों को दिल्ली के एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महाकुंभ की भीड़ थी

घटना के वक्त हजारों की संख्या में श्रद्धालु नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से छूटने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए इकट्‌ठा हुए थे. बताया जा रहा है कि प्रयागराज जाने के लिए शाम 3 बजे से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. रात साढ़े 8 बजे तक 3 प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गईं. इनके लेट होने से भीड़ खत्म नहीं हुई बल्कि बनी रही. इसी बीच भगदड़ मच गई. घटना के बाद रेल मंत्र अश्विनी वैष्णव ने जांच के आदेश दे दिए हैं. हादसे के बाद दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी और एलजी वीके सक्सेना घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे.

प्रयागराज में ड्यूटी करने गए थे RPF के जवान?

सूत्रों के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर हादसे के वक्त आरपीएफ के जवानों की संख्या काफी कम थी. बताया जा रहा है कि अधिकांश जवानों की ड्यूटी प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर लगाई गई थी. इधर भीड़ बढ़ी और मैनेज नहीं हो पाने के कारण हादसा हो गया.

प्लेटफॉर्म बदलने का अनाउंसमेंट भी भगदड़ का कारण

रेलवे स्टेशन पर 1981 से कुली का काम कर रहे सुगन लाल मीणा ने आज तक से बातचीत में बताया कि इतनी भीड़ कभी नहीं देखी थी. प्लेटफॉर्म बदलने के अनाउंसमेंट के बाद भगदड़ मची और लोग एक दूसरे पर चढ़ते चले गए. इतनी लाशे देखी कि अब खाना तक नहीं खाया जा रहा है. मैंने अपने साथियों के साथ 15 लाशें निकालीं और एंबुलेंस में रखा.

राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

संसद में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पर हादसे पर मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया X पर लिखा- ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.’

मरने वालों के लिए मुआवजे का ऐलान

रेलवे स्टेशन के भगदड़ में मरने वालों के लिए सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख का मुआवजा, गंभीर रूप से घायल लोगों को ₹2.5 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को ₹1 लाख का मुआवजा देने की घोषणा हुई है.

भगदड़ में जान गंवाने वालों की सूची

1- आहा देवी (79) पत्नी रविंदी नाथ, बक्सर, बिहार
2- पिंकी देवी (41) पत्नी उपेंद्र शर्मा, संगम विहार, दिल्ली
3- शीला देवी (50) पत्नी उमेश गिरी, सरिता विहार, दिल्ली
4- व्योम (25) पुत्र धर्मवीर, बवाना, दिल्ली
5- पूनम देवी (40) पत्नी मेघनाथ, सारन, बिहार
6- ललिता देवी (35) पत्नी संतोष, बिहार
7- सुरुची (11) पुत्री संतोष, मुजफ्फरपुर, बिहार
8- कृष्णा देवी (40)  पत्नी विजय शाह, समस्तीपुर , बिहार
9- विजय शाह (15)  पुत्र राम सरूप शाह, समस्तीपुर, बिहार
10- नीरज (12) पुत्र इंद्रजीत पासवान, वैशाली, बिहार
11- शांति देवी (40) पत्नी राजकुमार मांझी, नेवादा, बिहार
12- पूजा कुमार (8) पुत्री राजकुमार मांझी, नेवादा, बिहार
13- संगीता मलिक (34) पत्नी मोहित मलिक, भिवानी, हरियाणा
14- पूनम (34) पत्नी वीरेंद्र सिंह, महावीर एन्क्लेव, दिल्ली
15- ममता झा (40) पत्नी विपिन झा, नांगलोई, दिल्ली
16- रिया सिंह (7) पुत्री ओपिल सिंह, सागरपुर, दिल्ली
17- बेबी कुमारी (24) पुत्री प्रभु शाह, बिजवासन, दिल्ली
18- मनोज (47) पुत्र पंचदेव कुशवाहा, नांगलोई, दिल्ली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button