
मोहन पटेल प्रचार में पहुंचे खरवानी बडे, खर्री, परसाडीह, नौरंगपुर और मुडियाडीह
सारंगढ़ टाईम्स/गुडेली.
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी और युवा समाज सेवी मोहन पटेल ने बडे, खर्री, परसाडीह, नौरंगपुर, मुडियाडिह सहित कई गांवों का दौरा किया। अपने समर्थकों व सहयोगियों के साथ मोहन पटेल लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं। गांव गांव में ग्रामीणों के समस्याओं का निराकरण भी उनके द्वारा लगातार किया जा रहा है। खरवानी बडे, खर्री, परसाडीह, नौरंगपुर, मुडियाडिह में जन सम्पर्क के साथ में मॉ सरस्वती पुजन समारोह में भी मोहन पटेल ने उपस्थिति दी और प्रसाद ग्रहण किया। कांग्रेस सरकार में हुए जन हितैषी कार्यों को लेकर भी मोहन पटेल ने मतदाताओं से बात चीत की। मोहन पटेल ने अपन जन सम्पर्क के दौरान सभी मतदाताओं से वादा भी किया कि जिला पंचायत क्षेत्र के सम्पुर्ण विकास के लिए कोई भी कसर नही छोड़ी जाएगी। जनता से सम्पर्क के दौरान मतदाताओं में भी अपने लोकप्रिय प्रत्याशी की उपस्थिति को लेकर उत्साह देखने को मिलता रहा। युवा समाजसेवी मोहन पटेल इन दिनों अपने सहयोगियों के साथ लगातार जनता से सम्पर्क कर रहे हैं जिसका उनको खासा लाभ मिल सकता है। बिना किसी तामझाम के जनता से सीधे संवाद करते हुए डोर टु डोर जन सम्पर्क से जिला पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं में भी प्रत्याशी के प्रति आस्था व विश्वास बढ़ता जा रहा है।