सारंगढ़
प्रदेश सरकार के द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को तात्कालिक लाभ दिये जाने का प्रावधान है ताकि मृतक के परिजनों को आर्थिक रूप से सहायता मिल सके और वह राशि उनके क्रियाकर्म आदि में काम आ सके। लेकिन सारंगढ़ जिले में इस मामले में स्थिति बहुत गंभीर है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठे मृतकों के परिजनों को साल भर बाद भी शासन से कोई राशि प्राप्त नही हुई है। पहले ऐसा नही होता था, पहले जब भी कहीं दुर्घटना होती थी तो शासन के द्वारा तात्कालिक मुआवजा के तौर पर पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान कर दी जाती थी लेकिन इन दिनों इस जिले में स्थिति बेहद दयनीय है। जिले के दोनो विधानसभाओं को देखें तो कई दर्जन ऐसे परिवार हैं जिन्हे आर्थिक सहायता योजना का लाभ मिलना है लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा राशि नही भेजे जाने के कारण मृतकों के परिवारजनों को लाभ नही मिल पा रहा है। अपने आप में यह बहुत गंभीर विषय है क्योंकि एक तरफ बदहाल सड़कों के कारण लोग जान गंवा रहे हैं तो वहीं दुसरी तरफ शासन की लापरवाही की वजह से मृतकों के परिवार जनों को योजनाओं का लाभ भी नही मिल रहा है। अभी के स्थिति में भी इस जिले में कई दर्जन नाम हैं जिन्हे आर्थिक सहायता योजना का लाभ मिलना है लेकिन साल भर से अधिक समय हो जाने के बाद भी वह सिर्फ इंतजार ही कर रहे हैं। आने वाले समय में कब तक इनकी समस्या का निराकरण होगा वह तो समय ही बताएगा लेकिन वर्तमान में पीड़ित परिवार बहुत परेशान हैं।