जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

बोर्ड परीक्षा नकल रोकने कलेक्टर ने बनाया उड़नदस्ता दल, डीईओ ने कर दिया फेरबदल? उड़नदस्ता के 4 टीम में डीईओ कर दिया फेरबदल,

बोर्ड परीक्षा नकल रोकने कलेक्टर ने बनाया उड़नदस्ता दल, डीईओ ने कर दिया फेरबदल? उड़नदस्ता के 4 टीम में डीईओ कर दिया फेरबदल,

बोर्ड परीक्षा नकल रोकने कलेक्टर ने बनाया उड़नदस्ता दल, डीईओ ने कर दिया फेरबदल?
उड़नदस्ता के 4 टीम में डीईओ कर दिया फेरबदल,

डीईओ एल.पी.पटेल को कलेक्टर ने दिया शो-कॉज नोटिस,
बिना कलेक्टर के अनुमति के उड़नदस्ता टीम में संशोधन?
डीईओ के आदेश को कलेक्टर ने किया निरस्त,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी.पटेल फिर विवादो में,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में बोर्ड परीक्षा मे नकल रोकने के लिये कलेक्टर के द्वारा बनाया गया उड़नदस्ता दल को डीईओ एल.पी.पटेल ने संशोधन कर दिया। जिसके बाद कलेक्टर ने डीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। वही कलेक्टर ने डीईओ के द्वारा किया गया संशोधन आदेश को निरस्त कर दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कलेक्टर के आदेश को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा संशोधित करने का मामला प्रकाश में आया है। 1 मार्च से शुरू हुई छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा के लिये सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कलेक्टर धर्मेश साहू के द्वारा 28 फरवरी 2025 को आदेश जारी कर 17 उडनदस्ता दल का गठन किया गया। इस उड़नदस्ता में जिला स्तर के लिये डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू और जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी.पटेल के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम बनाया गया। वही अनुविभाग सारंगढ़ के लिये एसडीएम प्रखर चंद्राकर (आईएएस) बिलाईगढ़ विकासखंड़ के लिये डां.वर्षा बसंल के नेतृत्व मे टीम बनाया गया।

साथ ही बरमकेला विकासखंड़ के लिये तहसीलदार शनि पैंकरा, नायब तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू, बीईओ नरेन्द्र जांगड़े और नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व मे उड़नदस्ता टीम बनाया गया। इसी प्रकार से सारंगढ़ विकासखंड़ के लिये तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी, नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल, बीईओ रेशल लाल कोसले और राजेश सिदार के नेतृत्व मे उड़नदस्ता टीम बनाया गया तथा बिलाईगढ़ विकासखंड़ के लिये तहसीलदार कमलेश सिदार, तहसीलदार निलीमा अग्रवाल, तहसीलदार आयुष तिवारी, बीईओ सत्यनारायण साहू और व्याख्याता नंदकिशोर पटेल के नेतृत्व मे उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया। जिसमे सभी टीम में अन्य 3-3 सरकारी कर्मचारियो को शामिल किया गया है। उक्त टीम को परीक्षा केन्द्रो का सघन निरीक्षण करने और अनुचित साधन का उपयोग को रोकने का निर्देश दिया गया। इस प्रकार से 17 उड़नदस्ता के प्रभारी अधिकारी के साथ 3-3 सदस्यो के साथ कुल 68 लोगो की टीम बनाकर बोर्ड परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करने को निर्देश दिया गया। किन्तु उक्त उड़नदस्ता दल के लिये जारी आदेश में बनाया गया उड़नदस्ता टीम में जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी.पटेल के द्वारा पत्र क्रमांक 124 दिनांक 1 मार्च 2025 को संशोधित करते हुए 4 सदस्यो के स्थान पर नये सदस्य की नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया। जबकि उक्त आदेश कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा जारी किया गया था तो संशोधन भी कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ के द्वारा जारी होता किन्तु ऐसा नही हुआ और डीईओ ने ही उक्त उड़नदस्ता में शामिल सदस्यो में 4 सदस्यो को फेरबदल कर दिया और नये सदस्यो को उनके स्थान पर कार्य करने के लिये निर्देशित भी कर दिया। जिसके बाद मामला कलेक्टर के तक पहुंचा तो डीईओ के द्वारा 1 मार्च को जारी आदेश को निरस्त करने का आदेश कलेक्टर के द्वारा जारी किया गया और जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी.पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिससे पूरा मामला गर्म हो
गया है।

डीईओ ने किसको-किसको हटाया उडनदस्ता टीम से?

बताया जा रहा है कि कलेक्टर के द्वारा गठित किया गया उड़नदस्ता टीम में 24 घंटे के भीतर ही जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी.पटेल ने संशोधन कर दिया। बिना कलेक्टर के अनुमोदन और अनुमति के कलेक्टर के द्वारा जारी आदेश में संशोधन का अधिकार जिला शिक्षा अधिकारी को नही है। फिर भी डीईओ ने उड़नदस्ता की टीम मे परिर्वतन कर नया आदेश प्रसारित कर दिया। बताया जा रहा है कि दल
क्रमांक 10 नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल के टीम मे शामिल मधु महोबिया व्याख्याता के स्थान पर श्रीमती रागिनी पटेल को शामिल कर दिया। वही उड़नदस्ता दल क्रमांक 5 तहसीलदार शनि पैकरा के टीम मे शामिल व्याख्याता श्रीमती दीपिका एफ बेक के स्थान पर श्रीमती पुष्पलता चौधरी को शामिल कर दिया। वही उड़नदस्ता दल क्रमांक 6 नायब तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू के दल में शामिल पवित्र मोहन पाणिग्राही के स्थान पर ध्रुव कुमार महंत को शामिल कर दिया साथ ही उडऩदस्ता दल क्रमांक 6 में ही श्रीमती सुनीता कुमारी चौहान के स्थान पर श्रीमती कौशल्या पटेल को शामिल कर दिया। इसमें तीन लोगो को चिकित्सीय अवकाश के कारण से परिवर्तन बताया और एक को सहायक केन्द्राध्यक्ष बनने के कारण से परिर्वतन किये जाने का कारण संबंधित आदेश में प्रसारित किया गया है।

कलेक्टर ने किया डीईओ के आदेश को निरस्त

कलेक्टर के द्वारा गठित उड़नदस्ता की टीम मे संशोधन करने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने आज नया आदेश जारी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी.पटेल के द्वारा उड़नदस्ता की टीम के सदस्यो को परिर्वतन करने संबंधी आदेश को निरस्त कर दिया। कलेक्टर के द्वारा जारी आदेश मे उक्त बातो को समावेश करते हुए उनके द्वारा 28 फरवरी 2025 को बनाया गया उड़नदस्ता दल संबंधी आदेश ही यथावत रहने की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी आदेश को निरस्त कर दिया।

डीईओ एल.पी.पटेल पर हो सकती है कड़ी कार्यवाही?

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर धर्मेश साहू के द्वारा बोर्ड परीक्षा के लिये गठ़त उडनदस्ता दल मे मनमानी करते हुए फेरबदल करना डीईओ एल.पी.पटेल को भारी पड़ सकता है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर धर्मेश साहू ने इस मामले में आज डीईओ एल.पी.पटेल को शोकाज नोटिस जारी कर 10 मार्च तक स्पष्टीकरण मांगा है। जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी.पटेल को जारी कारण बताओ नोटिस में कलेक्टर ने लिखा है कि कार्यालयीन आदेश क्र/835/व.लि./ 2025 सारंगढ़ दिनांक 28.02.2025 के द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा 2025 हेतु जिले में स्थित परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण करने एवं अनुचित साधन की रोकथाम तथा परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने  हेतु उड़नदस्ता टीम गठित किया गया है। उक्त आदेश में आपके द्वारा अधोहस्ताक्षरकर्ता के अनुमोदन / निर्देश प्राप्त किए बिना ही उड़नदस्ता दल में परिवर्तन / संशोधन किया गया है। आपका उक्त कृत्य
परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति स्वेच्छाचारिता एवं घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है। आप कारण बतायें कि क्यों न आपके विरुद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जावे। इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण दिनांक 10.03.2025 को स्वतः उपस्थित होकर अधोहस्ताक्षकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button