
सरिता मुरारी नायक ने पंचधार, नावापारा, बुदबूदा, रतनपाली, लिप्ती और नदीगांव क्षेत्र का किया दौरा
सारंगढ़ टाईम्स/सरिया.
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से प्रत्याशी श्रीमती सरिता मुरारी नायक ने आज पंचधार, नावापारा, बुदबूदा, रतनपाली, लिप्ती और नदीगांव क्षेत्र में धुंवाधार दौरा किया और घर घर में दस्तक दी। उक्त क्षेत्र में भारी संख्या में महिलाओं के साथ बैठक सम्पन्न करने के बाद सभी से आर्शीवाद मांगा। श्रीमती सरिता मुरारी नायक ने अपने सम्पर्क के दौरान नरेन्द्र मोदी जी के योजनाओं को लेकर भी बात कही। सरिता मुरारी नायक ने प्रेस को बताया कि गांव गांव में जिस प्रकार से एनडीए सरकार के कामकाज को लेकर जो सकारात्मक माहौल है वह वास्तव में एतिहासिक है। राम लला दर्शन योजना, किसान सम्मान योजना, किसानों को दिये गए बोनस राशि और खासकर बकाया राशि प्रदान किया जाना और सबसे बड़ी बात महतारी वंदन योजना ऐसी योजनाएं हैं जो सभी प्रकार के चुनावों को भाजपा के पक्ष में लाने की क्षमता रखती है। श्रीमती सरिता मुरारी नायक ने आगे बताया कि जिला पंचायत में भी भाजपा का अध्यक्ष बैठेगा और देश प्रदेश के साथ साथ त्रिस्तरीय चुनाव में भी कमल खिलेगा जिससे ट्रिपल इंजन की सरकार के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांर्गीण विकास होगा। सरिता मुरारी नायक के साथ में उनके सहयोगियों और समर्थकों की टीम भी लगातार उनके दौरे में साथ चल रही है। जनसम्पर्क के क्रम में कल पुर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्याणी पाणिग्राही ने प्रचार का मोर्चा सम्हाला था जिसके बाद से सरिता मुरारी के पक्ष में अच्छा खासा माहौल बनने लगा है। पंचधार, नावापारा, बुदबूदा, रतनपाली, लिप्ती और नदीगांव में जन सम्पर्क के दौरान क्षेत्र की जनता ने भाजपा अधिकृत प्रत्याशी को हांथो हाथ लिया और आर्शीवाद प्रदान किया है।