चुनावी खबरजमीन - खरीदी बिक्रीजिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सरिता मुरारी नायक का नौघटा, कण्डोला, बिलाईगढ़, भीखमपुरा, पंचधार क्षेत्र में तुफानी दौरा

सरिता मुरारी नायक का नौघटा, कण्डोला, बिलाईगढ़, भीखमपुरा, पंचधार क्षेत्र में तुफानी दौरा

सरिता मुरारी नायक का नौघटा
कण्डोला, बिलाईगढ़, भीखमपुरा, पंचधार क्षेत्र में तुफानी दौरा

सारंगढ टाईम्स/सरिया.
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 के प्रत्याशी श्रीमती मुरारी नायक के पक्ष में माहौल बनता दिख रहा है। आज प्रत्याशी के द्वारा उक्त क्षेत्र के कई गांव में जोरदार जनसम्पर्क किया गया। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार प्रत्याशी द्वारा नौघट्ा, कण्डोला, बिलाईगढ़, भीखमपुरा, पंचधार क्षेत्र में तुफानी दौरा किया गया। उक्त जन सम्पर्क के दौरान पुर्व जिला पंचायत सदस्य कल्याणी पाणिग्राही की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में पार्टी ने श्रीमती सरिता मुरारी नायक को अधिकृत किया है। उक्त क्षेत्र में बोंदा, नौघटा, पिहरा, खिखमपुरा, लिप्ति, पंचधार, नदीगांव, रानीडीह, भटली, पोरथ, बोरिदा, सांकरा, बार, सुखापाली, कंडोला, कांदुरपाली, कंचरपुर (स), लुकापारा, महाराजपुर, बुदबुदा, सुरसी, तोरा, जामपाली, बरपाली सहित कुल 24 ग्राम पंचायत आते हैं। जनसम्पर्क के दरमियान मुरारी नायक को जनता का खुलकर आर्शीवाद देखने को मिल रहा है। प्रत्याशी श्रीमती सरिता मुरारी नायक ने सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल की टीम से चर्चा के दौरान बताया कि क्षेत्र में काफी अच्छा जन समर्थन मिल रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार के योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान में खडे व्यक्ति तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य रहेगा और क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नही छोडंुगी। आज जन सम्पर्क के समय जनता ने प्रत्याशी को दिल खोल कर आर्शीवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button