मोहन पटेल के लगातार जनसम्पर्क से जीत के मार्ग प्रशस्त
युवा नेता ने किया बंधापाली, माधोपाली, चिखली और बरभांठा का दौरा
सारंगढ़ टाईम्स/गुडेली.
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी और युवा समाज सेवी मोहन पटेल ने बंधापाली, माधोपाली, चिखली और बरभांठा सहित कई गांवों में सघन जन सम्पर्क किया। अपने प्रचार प्रसार के दौरान गांव वालों के पास रूकरूक कर उनकी समस्याओं को मोहन पटेल ने जाना और शीध्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। मोहन पटेन ने जनता से क्षेत्र विकास के बारे में भी गहन चर्चा परिचर्चा किया। बंधापाली, माधोपाली, चिखली और बरभांठा के ग्रामीण भी अपने प्रत्याशी को अपने बीच पाकर बेहद गदगद दिखे। सरल व्यक्तित्व के धनी मोहल पटेल को मिल रहे आर्शीवाद से क्षेत्र क्रमांक 08 मे स्थिति स्पष्ट होते जा रही है और प्रत्याशी के तौर पर मोहन पटेल बढ़त में दिखाई दे रहे हैं। मोहन पटेल ने अपने साथियों के साथ बंधापाली, माधोपाली, चिखली और बरभांठा क्षेत्र का सघन दौरा किया और कल भी दर्जनों गांव के दौरे का रूट चार्ट तैयार हो चुका है।
Back to top button