
छत्तीसगढ़ में कितने पाकिस्तानी नागरिक! इनमें से अधिकांश हिंदू, राज्य में संपत्ति खरीदी, अब वापसी के अल्टीमेटम से डरे, 4 की हुई वापसी
रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है. केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे यानी कि दो दिन के भीतर भारत देश छोड़ने का फरमान जारी किया है. इस आदेश के बाद रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में पाकिस्तानी नागरिकों में अफरा-तफरी मच गई है.
जानकारी के मुताबिक, हजारों पाकिस्तानी नागरिक रायपुर समेत पूरे प्रदेश में रह रहे हैं, जिसमें ज्यादातर हिंदू नागरिक हैं, जिन्हें भारत छोड़कर जाने में तकलीफ महसूस हो रही है. लेकिन सरकार के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए अधिकारियों ने सभी नागरिकों को देश छोड़ने की हिदायत दी है. जानकारी ये भी सामने आ रही है कि कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने रायपुर समेत प्रदेशभर में संपत्ति खरीदकर बस चुके हैं, जिनके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.
हाल में आए चार पाक नागरिक वापस लौटे
सामाजिक कार्यों के लिए पाकिस्तान से तीन मुस्लिम महिलाएं समेत चार नागरिक रायपुर आए थे, जिनमें महिला समेत सभी लोग वापस पाकिस्तान लौट गए हैं, जिनकी जानकारी सूत्रों से पाई गई है. हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से पाकिस्तानी नागरिकों के नाम को उजागर नहीं किया गया है, लेकिन उन पर और उनसे जुड़े अन्य लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
रायपुर समेत अन्य जिलों में बना लिया घर
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान से आए कई नागरिकों ने प्रदेशभर में जमीन और घरों को खरीदकर अपनी संपत्ति बना ली है. रायपुर के आर. सद्दू, विधानसभा, महावीर नगर, बोरियाकला और माना रोड पर अपना घर बना लिया है. जिसके बाद धीरे-धीरे भारत की नागरिकता भी ली जा रही है. इनमें कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें अब तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है. ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है.
पाकिस्तानियों का नियमित वेरिफिकेशन
यहां रह रहे पाक नागरिकों का जिला विशेष शाखा तथा पासपोर्ट कार्यालय में बुलाकर वेरिफिकेशन कराने के साथ उनकी गतिविधियों की निगरानी करने का पुलिस अफसर दावा कर रहे हैं. अफसरों के अनुसार यहां रह रहे ज्यादातर पाक नागरिक बिजनेस वीज़ा में रह रहे हैं. बिजनेस वीज़ा में रह रहे ज्यादातर पाक नागरिकों ने अपना वीज़ा एक्सटेंड करा लिया है. रायपुर में रह रहे ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिक पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आकर यहां रह रहे हैं. लंबे समय से रह रहे कई पाकिस्तानी नागरिकों ने भारतीय नागरिकता ग्रहण कर ली है. रायपुर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों में से ज्यादातर लोगों ने भारतीय नागरिकता हासिल करने आवेदन दिया है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार के पांच बड़े निर्णय और सख्ती को देखकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को स्पष्ट निर्देशित किया है कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों को तय समय के अंदर ही वापस भेज दिया जाए. किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को तय समय से अधिक रुकने न दिया जाए.
इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निर्देश मिला है. सभी राज्य इसका पालन करेंगे और पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा रहा है.