जिला- सारंगढ़जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

मानसून की पहली बारिश और सारंगढ़ की सड़कें जल मग्न…. देखें वीडियो

सारंगढ़.
प्री मानसून फुहार के बाद आज सारंगढ़ में मानसुनी बारिश ने अपना असली रूप दिखाया। लगातार 3 घंटे की बारिश में सारंगढ़ की हालत अस्त व्यस्त हो गयी।

नया तालाब रोड़, कन्या शाला स्कुल मार्ग, मछरी पसरा मार्ग, सदर रोड़ यहाँ तक की बस स्टैंड मार्ग में भी पानी भर गया। पाईप लाइन विस्तार के काम की वजह से इन दिनों बहुत से मार्ग खुदे हुए हैं ऐसे में 3 घंटे की बारिश ने राहगीरों की हालत ख़राब कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ शहर के भीतर बहुत से मार्ग में बहुत ज्यादा पानी भर गया है। नगर पालिका द्वारा समय रहते सफाई व्यवस्था की जाती तो शायद यह स्थिति देखने को नहीं मिलती। इसके पहले कभी भी इस कदर सड़कों में जल भराव नहीं हुआ है लेकिन नगर पालिका की लापरवाही पूर्ण कार्यप्रणाली से अंचल वासी तकलीफ झेलने को मजबूर हैं।

बस स्टैंड और नगर पालिका मार्ग में भी पानी पूरी तरह से भर गया है वहीं सारंगढ़ की छोटी छोटी गलियों में भी पानी भर गया है। नालियों की सफाई और नालियों का गलत लेवलिंग सड़कों के जलभराव का मुख्य कारण बन गया है। क्या अधिकारी और क्या जन प्रतिनिधि, किसी को इन दिनों सफाई की कोई चिंता नहीं है।

नगर पालिका का नाम नरक पालिका होता जा रहा है आखिर कब सुधरेगी हालत, यह तो जनप्रतिनिधि और अधिकारी ही जानें लेकिन इन सब के बीच जनता त्रस्त हो चुकी है। बहरहाल नगर में बदहाल व्यवस्था से जनता स्वयं जूझ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button