
SARANGARH NEWS स्कूटी हटाने की मामूली बात को लेकर घर घुसकर मारपीट-हाथापाई, फूटा सिर, आरोपियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कुशलनगर में हुआ घटना,
तुलसी जायसवाल ने किया सिटी कोतवाली में शिकायत,
आरोपी माधुरी जायसवाल, विद्या, भवानी, शरद, चंपाबाई के खिलाफ मामला दर्ज
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सारंगढ़ नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-3 कुशलनगर में स्कूटी हटाने की मामूली बात को लेकर मारपीट और हाथापाई की नौबत आ गई। इस लड़ाई में एक युवक का सर फट गया। मामले मे पिड़ित के पिता तुलसी जायसवाल की शिकायत पर माधुरी जायसवाल, विद्याशंकर जायसवाल, भवानी शंकर जायसवाल ,शरद मेहर माधुरी जायसवाल , चम्पा बाई जायसवाल के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस थाना सारंगढ़ में बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 331(6), 191(2), 191(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार तुलसीराम जायसवाल पिता स्व० रघुनाथ प्रसाद जायसवाल उम्र 69 साल निवासी कुशल नगर वार्ड क्रमांक 03 सारंगढ़ तहसील सारंगढ़ जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) ने बताया कि उसके पुत्र गिरजा शंकर जायसवाल दिनांक 05.02.2025 रात्रि लगभग 8.30 बजे हमारे घर के सामने में विद्याशंकर जायसवाल स्कूटी खडी किया था जिसे मेरे लडके गिरजा शंकर जायसवाल के द्वारा माधुरी को स्कुटी को हटाने के लिये बोला तो माधुरी अपने लडके विद्याशंकर जायसवाल को फोनकर बुलाया तो विद्याशंकर अपने दोस्त शरद मेहर के साथ आया स्कुटी को कौन हटाने के लिये बोल रहा है कहकर गंदी-गंदी गलौज करने लगा जिसे मेरे लडका के द्वारा मना करने पर नही माने तो मेरा लडका अपने घर अंदर चला गया फिर विद्याशंकर जायसवाल, भवानी शंकर जायसवाल ,शरद मेहर, माधुरी जायसवाल, चाम्पा बाई जायसवाल सभी एक राय होकर गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए तुलसी के घर कमरा अंदर घुसकर भवानी शंकर जायसवाल ,शरद मेहर, चम्पा बाई व माधुरी जायसवाल हाथ में डण्डा एवं विद्याशंकर जायसवाल हाथ में लोहे का रांड लेकर कमरा अंदर घुसकर भवानी शंकर जायसवाल,शरद मेहर, चाम्पा बाई हाथ मुक्का से मारपीट किया है एवं माधुरी जायसवाल हाथ में पकडे डण्डा से बांये हाथ के कोहनी को मारा है जिससे गहरा चोट एवं विद्याशंकर जायसवाल हाथ में लोहे का राड से मेरे लडके गिरजाशंकर के सिर में मारा है जिससे सिर फट कर काफी खुन निकला है । घटना में आहत गिरजा जायसवाल को शासकीय अस्पताल सारंगढ लाये तो डांक्टर साहब द्वारा रात में अस्पताल में भर्ती कर ईलाज किये है बाद दिनांक 06/2/2025 को गंभीर स्थिति होने से मेडिकल कांलेज रायगढ रिफर किया है । मामले मे पिड़ित के पिता तुलसी जायसवाल की शिकायत पर माधुरी जायसवाल, विद्याशंकर जायसवाल, भवानी शंकर जायसवाल ,शरद मेहर माधुरी जायसवाल , चम्पा बाई जायसवाल के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस थाना सारंगढ़ में बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 331(6), 191(2), 191(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।