
तेज रफ्तार स्कार्पियों अनियंत्रित होकर नहर में गिरी,
ड्राइवर सहित 2 की मौत, पारिवारिक कार्यक्रम से लौट
रहे थे घर

सक्ति,
सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। पोता गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई,
जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो में कुल छह लोग सवार थे, जो कोरबा से पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव कुसमूल लौट रहे थे। रात करीब 11 से 12 बजे के बीच पोता गांव स्थित शराब भट्ठी के पास पहुंचने पर वाहन चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी सीधे नहर में समा गई।
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वाहन के शीशे
तोड़कर सभी सवारों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उपचार के दौरान चालक और एक नाबालिग ने दम तोड़ दिया।मालखरौदा थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया कि स्कॉर्पियो को नहर से बाहर निकाल लिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
हादसे के बाद मृतकों के गांव कुसमूल में मातम पसरा हुआ है।स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ, वहां मोड़ और अंधेरा होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से चेतावनी बोर्ड और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।




