
मोहन पटेल, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी पहुंचे माता के दरबार
सारंगढ़ टाईम्स
जिला पंचायत चुनाव में चुनाव चिन्ह मिलने के बाद कांग्रेस के युवा नेता और अधिकृत प्रत्याशी मोहन पटेल नाथलदायी माता के दर्शन करने पहुंचे और क्षेत्र वासियों के खुशहाली हेतु मंगल कामना की। कांग्रेस से समर्थित प्रत्याशी मोहन पटेल को आज चुनाव चिन्ह आबंटन में उगता हुआ सुरज का चिन्ह आबंटित हुआ है। नामांकन दाखिल करने के बाद से ही लगातार अपने चुनाव क्षेत्र में सक्रिय युवा नेता मोहन पटेल को जनता का लगातार आर्शीवाद मिल रहा है। क्षेत्र वासियों की मानें तो उन्होने भी इस बार मोहन पटेल के लिए मन बनाया हुआ है। लगातार जनसम्पर्क से मोहन पटेल को लगातार लाभ मिल रहा है जिसका परिणाम चुनाव में देखने को मिल सकता है। आज चुनाव चिन्ह मिलने के बाद टिमरलगा गुड़ेली क्षेत्र सहित पुरे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सबसे बडे आस्था के केन्द्र मॉ नाथलदायी के दरबार में युवा नेता ने मत्था टेका।