जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ में आज कांग्रेस का विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टोरेट का घेराव पुलिस प्रशासन की भी तैयारी पूरी, विभिन्न मार्गो के यातायात को किया डायवर्ट

सारंगढ़ में आज कांग्रेस का विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टोरेट का घेराव पुलिस प्रशासन की भी तैयारी पूरी, विभिन्न मार्गो के यातायात को किया डायवर्ट

सारंगढ़ में आज कांग्रेस का विभिन्न मांगो को
लेकर कलेक्टोरेट का घेराव
पुलिस प्रशासन की भी तैयारी पूरी,
विभिन्न मार्गो के यातायात को किया डायवर्ट

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ जिला मुख्यालय मे विभिन्न मांगो को लेकर आज कांग्रेसियो के द्वारा कलेक्टोरेट का घेराव किया जा रहा है। इस आंदोलन में पूर्व मंत्री विधायक उमेश पटेल , विधायक कविता प्राण लहरें , विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े , विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव की उपस्थिति रहेगी । उक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार साथ ही साथ कांग्रेस के सभी प्रदेश स्तरीय
,जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय नेताओं की उपस्थिति रहेगी । भाजपा सरकार के खिलाफ यह जंगी आम सभा शहर के रानी लक्ष्मी बाई परिसर पर मध्यांन 2 बजे आयोजित है । सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सभी कांग्रेसियों से अपील किया है कि – उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वे सभी के सभी कार्यक्रम स्थल रानी लक्ष्मीबाई कांपलेक्स पर पहुंचे ।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि – किसानों को धान का मूल्य एक मुश्त 3100 तत्काल भुगतान करने हेतु महिलाओं को घेरलू गैस सिलेंडर 500 में दिया जाए। सारंगढ़ विधायक पति गनपत जांगड़े ऊपर झूठा आरोप लागकर षड्यंत्र पूर्वक एफआईआर दर्ज के विरोध तथा जनपद पंचायत सारंगढ़ व बरमकेला रुकी हुई के गौण खनिज राशि तत्काल जारी एवं त्रिस्तरीय
पंचायत चुनावों हेतु गलत विधि विरुद्ध परीसीमन पर रोक लगाने सहित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों में निर्माण के नाम पर रॉयल्टी राशि लगाकर विकास कार्यों में अवरूद्ध को हटाते हुए तत्काल लंबित भुगतान करने की मांग प्रमुख है। साथ ही बरमकेला लेन्ध्रा में सरपंच पति के ऊपर प्राण घातक हमला के एक माह बीत जाने के बाद भी आरोपी के न पकड़े जाने के संबंध
में तथा रोजगार गारंटी भुगतान एव स्वीकृति कार्यों में अवैध उगाही की मांग इस कलेक्टोरेट घेराव के आंदोलन में महत्वपूर्ण मांगो मे शामिल है।

पुलिस ने विभिन्न मार्गो के यातायात को किया डायवर्ट कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयोजित कलेक्टोरेट घेराव के इस आयोजन को लेकर पुलिस भी सर्तक है। सारंगढ कलेक्टोरेट को छावनी मे तब्दील कर दिया गया है। कई मार्गो पर यातायात को परिर्वतित कर दिया गया है। भारतमाता चौक से कलेक्टोरेट पहुंच मार्ग को लगभग सील करने वाली स्थिति है। कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओ का जमावड़ा वीरांगना लक्ष्मीबाई परिसर में होगा जहा से भारतामाता चौक होकर गौरवपथ से कलेक्टोरेट का घेराव करेगें। वही पुलिस के द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार कल दिनांक 12/12/24 को कांग्रेस पार्टी के द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ के घेराव को दृष्टिगत रखते हुए आमजन को असुविधा से बचाने हेतु प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक निम्नानुसार यातायात डायवर्सन किया जायेगा सरसीवा की ओर से आने वाली गाड़ियों को गढ़ चौक से पचपेड़ी होते हुए कुशलनगर से रायगढ़ रोड /भारत माता चौक की ओर डायर्वट किया गया है। वही दानसरा से सरसीवा की ओर जाने वाली गाड़ियों को भारतमाता चौक से रायगढ़ रोड पर इंडियन स्पाइस के पास से होते हुए कुशल नगर पचपेड़ी होकर गढ़ चौक के लिये डायर्वट किया गया है। साथ ही दो पहिया वाहन भारतमाता चौक से नंदा चौक, तहसील चौक होते हुए कलेक्टरेट चौक के लिये रूट डायर्वट किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button