जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ : फर्जी जाति प्रमाण पत्र के फेर में फंसी ग्वालीनडीह सरपंच मंजूलता ने दिया सरपंच पद से इस्तीफा!0

सारंगढ़ : फर्जी जाति प्रमाण पत्र के फेर में फंसी ग्वालीनडीह सरपंच मंजूलता ने दिया सरपंच पद से इस्तीफा!

सारंगढ़ : फर्जी जाति प्रमाण पत्र के फेर में फंसी ग्वालीनडीह सरपंच मंजूलता ने दिया सरपंच पद से इस्तीफा!

अजजा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र को लेकर मचा था बवाल?
जाति प्रमाण पत्र को कूटरचना करके बनाया जाना पाया था एसडीएम पाली नें,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत ग्वालिनडीह में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित सरपंच पद पर कथित रूप से फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव जीतने वाली मंजूलता के खिलाफ किया गया शिकायत मे कोरबा जिला के पाली एसडीएम नें जाति प्रमाण पत्र को कूटरचना कर बनाये जाने के शिकायत को प्रमाणित पाया है। मंजूलता के गोंड़ जाति के कथित जाति प्रमाण को निरस्त कर कार्यवाही करने के लिये एसडीएम पाली ने कोरबा के जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति को पत्र लिखा है। जिसके बाद आज नाटकीय घटनाक्रम में ग्वालीनडीह सरपंच श्रीमती मंजूलता राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जनपद पंचायत सारंगढ़ के सीईओ राधेश्याम नायक को दिये इस्तीफे की वजह पारिवारिक कारण बताया है।

दरअसल 16 मई को सारंगढ़ विकासखंड़ के ग्राम पंचायत ग्वालीनडीह के सरपंच मंजूलता
के अजजा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र के खिलाफ ग्रामवासियों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को एक लिखित ज्ञापन सौंपकर जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों का आरोप था कि मंजूलता अनुसूचित जनजाति की नहीं हैं। बल्कि वो अनुसूचित जाति से संबंध रखती है, इसके बावजूद भी मंजूलता ने खुद को अनुसूचित जनजाति वर्ग का सदस्य दर्शाकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र तैयार करवाया और पंचायत चुनाव में आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ी। चुनाव जीतने के बाद अब वे सरपंच पद पर कार्यरत हैं।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया था कि मंजूलता द्वारा प्रस्तुत जाति प्रमाण पत्र की पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए, यदि प्रमाण पत्र फर्जी पाया जाता है, तो उन्हें अयोग्य घोषित कर कानूनी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणो नें मंजूलता द्वारा झूठे एवं फर्जी दस्तावेज के आंधार पर अनुसूचित जनजाति गोंड़ का जाति प्रमाण पत्र खारिज किये जाने एवं दोषी व्यक्ति के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज किये जाने की शिकायत प्रदान किया था जिसके जांच एसडीएम पाली के द्वारा किया गया। जहा पर सरपंच मंजूलता राज का जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। जिसके बाद से ही उनपर कार्यवाही की तलवार लटक रही थी। आज जनपद पंचायत सारंगढ़ के सीईओ राधेश्याम नायक को पारिवारिक कारण को वजह बताते हुए ग्राम पंचायत ग्वालीनडीह की सरपंच श्रीमती मंजूलता राज ने अपना इस्तीफा सौप दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button