जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

संजय भुषण और डॉ. दिनेश लाल में कौन बन सकता है जिला पंचायत अध्यक्ष

संजय भुषण और डॉ. दिनेश लाल में कौन बन सकता है जिला पंचायत अध्यक्ष

संजय भुषण और डॉ. दिनेश लाल में कौन बन सकता है जिला पंचायत अध्यक्ष

सारंगढ़ टाईम्स.
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिल के सम्पन्न त्रिस्तरीय चुनाव में जिस प्रकार से भाजपा अधिकृत प्रत्याशियों की जबरदस्त जीत हुई वह कार्यकताओं के अथक परिश्रम और प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं का प्रतिफल है। जिले के 14 जिला पंचायत सीटों में शानदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा के 11 जिला पंचायत चुनकर आए हैं तो वहीं कांग्रेस से 2 और बसपा से 1 जिला पंचायत सदस्य चुनकर आया है। ऐसे में भाजपा को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए किसी प्रकार के जोड़तोड़ की जरूरत नही है। अब सवाल उठता है कि आखिर भाजपा प्रदेश संगठन किस चेहरे को जिला पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपती है। सभी को ज्ञात है कि अभी के स्थिति में जिले की दोनो ही विधानसभा कांग्रेस के पाले में है और जिला पंचायत में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो चुका है। सभी प्रत्याशियों ने अच्छी खासी जीत दर्ज की है।

इन विजेता चेहरों में सर्वाधिक मार्जिन के साथ जीत दर्ज करने वालों में बिलाईगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय चेहरे और विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रह चुके डॉ. दिनेश लाल जांगडे का नाम आता हे वो लगभग 13000 वोटों से अपने प्रतिद्वद्वी का हरवाए हैं वहीं दुसरे नम्बर पर सर्वाधिक मतों का अंतर भाजपा के पुर्व जनपद अध्यक्ष और भाजपा में सर्वमान्य चेहरे संजय भुषण पाण्डेय का नाम है। संजय भुषण पाण्डेय ने और उनके सहयोगियों ने अथक मेहनत करते हुए कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष अरूण मालाकार को जिला पंचायत चुनाव में पटखनी दी है। इनके जीत का मार्जिन भी 10000 से ऊपर हैै। दोनो ही चेहरे जिले के चर्चित चेहरों के नाम से प्रख्यात हैं। छाया विधायक डॉ. दिनेश लाल जांगडे लगातार जनता के बीच सक्रिय रहे हैं और बिलाईगढ़ क्षेत्र में उनको खासा जनसमर्थन मिलता है। बिलाईगढ़ में भाजपा ने पॉच में से 4 में जीत दर्ज की है। वहीं सारंगढ़ क्षेत्र में भाजपा ने पॉच में तीन पर जीत दर्ज की है। बरमकेला क्षेत्र की 4 में 4 सीट भाजपा की झोली में है लेकिन जिस मार्जिन के साथ इन दोनो प्रत्याशियांे ने जीत दर्ज की है वह पॉच अंकों की है जो दोनो की नेताओं के लोकप्रियता को दर्शाता है। देखना यह है कि आखिर प्रदेश संगठन किस चेहरे पर मुहर लगाता है।

 

जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल की भुमिका होगी महत्तवपुर्ण

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चर्चित नामों पर ये दो नाम ही सबसे पहले आते हैं बाकि भाजपा के जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल की भुमिका महत्तवपुर्ण होगी। जिस नाम को ज्योति पटेल प्रमुखता के साथ आगे बढाएंगे उस नाम पर पार्टी में गंभीरता के साथ मंथन होगा। अंतिम फैसला तो प्रदेश संगठन को ही लेना है लेकिन जनता की जुबांन पर इन दो नेताओं की चर्चा सबसे ज्यादा है। दिनेश जांगडे के खास सिपहसलार में पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान का नाम आता है तो वहीं संजय भुषण पाण्डेय के पथ प्रदर्शक के रूप में पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके चुनाव में पुर्ण संचालन का जिम्मा उठाने वाले अजेश अग्रवाल का नाम आता है। ऐसे में ज्योति पटेल का स्टैण्ड क्या होगा वह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन सुत्र बताते हैं कि संजय भुषण के नाम को लेकर सारंगढ़ के अधिकांश नेता एकजुट दिख रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button